डेली संवाद, नई दिल्ली। Sara Ali Khan: देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत (Anant Ambani) की कुछ ही दिनों में शादी होने वाली है। इस शादी से पहले अंबनी फैमिली (Ambani Family) ने सितारों से सजी शाम में लैविश अरेंजमेंट्स किए।
यह भी पढ़ें: कनाडा जाने का प्लान? पहले पढ़ लें ये खबर! PEI की नई नीति आपके लिए भी बन सकती है मुसीबत
अनंत और राधिका के पहले प्री वेडिंग फंक्शन (Pre- Wedding Functions) गुजरात के जामनगर (Jamnagar) में हुए थे, जबकि दूसरा इटली (Italy) में हुआ। एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने प्री वेडिंग में परोसे जाने वाले लजीज व्यंजन के बारे में बताया है।
प्री वेडिंग फंक्शन को लेकर बोलीं सारा अली खान
सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने जामनगर में होने वाले प्री वेडिंग फंक्शन को लेकर काफी कुछ बताया। उन्होंने कहा कि जब हस्ताक्षर पेपर्स के दौरान अनंत और राधिका एक दूसरे को प्यार से देख रहे थे, तो वह पल बहुत खूबसूरत था। हर कोई उन्हें देखकर सोच रहा था ‘कितनी प्यारी अंबानी फैमिली है।’
एक्ट्रेस ने कहा कि ये बहुत खूबसूरत पल था। हर कोई इससे अलग सोच रहा था, जैसे लोगों की नजरें इस पर थीं कि किसने क्या पहना है, कौन परफॉर्म कर रहा है, लेकिन ये रियल मोमेंट्स थे।
‘मेहमानों को परोसा गया सोना’
सारा ने मजाकिया लहजे में कहा कि अनंत-राधिका के प्री वेडिंग में मेहमानों को रोटी के साथ ढेर सारा सोना परोसा गया था। हर तरफ डायमंड ही डायमंड थे। एक्ट्रेस ने कहा कि वह मजाक ही कर रही हैं। फंक्शन बिल्कुल वैसे ही था, जैसे होना चाहिए था।

सारा ने बताया कि वह और अनंत एक ही स्कूल में पढ़ते थे। राधिका (Radhika Merchant) को भी वह बचपन से जानती हैं। इनकी प्री वेडिंग सेरेमनी बहुत ही शानदार और खूबसूरत थी।
बता दें कि अनंत-राधिका का पहला प्री वेडिंग फंक्शन 1 से 3 मार्च तक जामनगर में हुआ था। इस दौरान बिजनेस, स्पोर्ट्स और बॉलीवुड की नामी हस्तियां यहां शामिल हुई थीं।