डेली संवाद, चंडीगढ़। School Good News: पंजाब सरकार (Punjab Government) छात्रों के लिए गुड न्यूज लेकर आई है। पंजाब के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए Good News है। सरकार ने मिड डे मील (Mid Day Meal) के भोजन में तब्दील करने का आदेश जारी किया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में इमीग्रेशन रूल्स में हुआ बड़ा बदलाव
सरकार ने 8वीं कक्षा के छात्रों को पीएम पोषण स्कीम (पहले मिड-डे मील) स्कीम के अंतर्गत दिए जाने वाले दोपहर के भोजन के मेन्यू में पंजाब मिड-डे मील सोसाइटी द्वारा बदलाव किया गया है, इसमें दाल माह-चना शामिल किया गया है।
फिलहाल पंजाब सरकार का यह आदेश सभी सरकारी स्कूलों में 1 जुलाई से लागू होगा। इसके लिए शिक्षा विभाग ने नया मेन्यू लागू करने के लिए आदेश जारी कर दिया है। अभी फिलहाल स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां चल रही है।
Mid Day Meal Menu
- सोमवार– दाल (मौसमी सब्जी मिलाकर) और रोटी
- मंगलवार– राजमाह और चावल
- बुधवार- काले -सफेद चने आलू मिलाकर और पूरी रोटी।
- गुरुवार- कढ़ी आलू प्याज के पकौड़े सहित और चावल
- शुक्रवार- मौसमी सब्जी और रोटी
- शनिवार- दाल माह चने चावल और मौसमी फल
- हफ्ते में एक दिन विद्यार्थियों को स्वीट डिश के रूप में खीर भी दी जाएगी।