डेली संवाद, जालंधर। Sheetal Angural: आम आदमी पार्टी (AAP) से इस्तीफा देकर भाजपा (BJP) में शामिल हुए जालंधर वेस्ट हलके (Jalandhar West) के विधायक शीतल अंगुराल (MLA Sheetal Angural) ने दावा किया है कि उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया। आज जब वे इस संबंध में बातचीत के लिए विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां (Kultar Singh Sandhwan) से मिलने पहुंचे, तो संधवा से उनकी मुलाकात नहीं हो सकी।
यह भी पढ़ें: पंजाब के सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए Good News
शीतल अंगुराल (Sheetal Angural) ने कहा कि मैंने इस्तीफा सिर्फ इसलिए दिया था, क्योंकि लोकसभा चुनावों के साथ ही चुनाव करवाए जाते, मगर ऐसा नहीं हुआ। जिसके चलते मेरे लोगों ने वोट मुझे डाले हैं, ना की किसी पार्टी को। इसलिए मैंने इस्तीफा वापस लेने का फैसला लिया है।
मैं अपना पक्ष रखने के लिए आया हूं
शीतल अंगुराल ने कहा कि आज मैं अपना पक्ष रखने के लिए आया हूं। किसी कारणवश स्पीकल कुलतार सिंह संधाव से मुलाकात नहीं हो सकी है। लेकिन मेरे साथ किसी प्रकार से कोई भी धक्का हुआ तो मैं हाईकोर्ट जाऊंगा।
शीतल अंगुराल ने फेसबुक पर पोस्ट की तस्वीर
आपको बता दें कि भाजपा छोड़ AAP में शामिल हुए शीतल अंगुराल साल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की टिकट से जालंधर वेस्ट से जीतकर विधायक बने थे। लेकिन लोकसभा चुनाव से ठीक पहले 27 मार्च को वह AAP छोड़ फिर से भाजपा में शामिल हो गए थे।
विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था
शीतल अंगुराल ने इसके साथ ही अपने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। लेकिन जैसे ही मतदान संपन्न हुआ तो उन्होंने इस्तीफा वापस लेने के लिए विधानसभा स्पीकर को पत्र लिखा है और आज स्पीकर से मिलने चंडीगढ़ पहुंच गए।
यह भी पढ़ें: कनाडा में इमीग्रेशन रूल्स में हुआ बड़ा बदलाव
शीतल अगुराल ने बताया कि उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है। इस पत्र में कहा है कि “अगर अब तक उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया जाता तो पश्चिम हलके में दोबारा चुनाव करवाने पड़ेंगे, जिससे सरकार का चुनाव खर्च भी बढ़ जाता। यही वजह है कि वह अपना इस्तीफा वापस ले रहे हैं। वहीं, उन्हें आज वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया है।