डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर के अर्बन एस्टेट फेस-1 गढ़ा रोड पर स्थित K9 Dog’s Clinic & Veterinary hospital में कटिंग करवाने के लिए लाए गए रशियन ब्रीड के Dog चाउ चाउ की अचानक मौत हो गई। डॉग की मालिक ने आरोप लगाए है कि उनका डॉग बिल्कुल ठीक था लेकिन डॉक्टर द्वारा लगाए गए इंजैक्शन की ओवरडोज से उनके डॉग की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: कनाडा में इमीग्रेशन रूल्स में हुआ बड़ा बदलाव
जानकारी देते सोनिया कोहली ने बताया कि उन्होंने यह Dog रशिया से करीब एक लाख 25 हजार रुपए की कीमत से मंगवाया था। वह पहली बार इस क्लीनिक में आई थी और डॉग को उनका नौकर लेकर आया था। जहां पर डॉक्टर ने कटिंग करवाने में पहले इंजेक्शन लगाना होता है।
ओवरडोज डॉग की मौत
आरोप है कि जैसे ही डॉक्टर इंजेक्शन लगा कर कटिंग करने के लिए डॉग को अन्य रूम में लाया तो देखते ही देखते वह बेसुध हो गया और उसकी मौत हो गई। डॉग के मालिकों ने जब डॉक्टर से पूछा तो उसने भी कोई तसल्ली भरा जवाब नहीं दिया। सोनिया ने कहा कि डॉक्टर की लापरवाही की वजह से उन्होंने एक बेटा खो दिया और दूसरा घर में बेसुध पड़ा है।
इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद बाना 7 की पुलिस मौके पर पहुंची। सोनिया कोहली ने कहा कि ओवरडोज से ही उनके डॉग की मौत हुई है। इस संबंधी बाना 7 की पुलिस को लिखित शिकायत दी गई है। डॉग कर पोस्टमार्टम करवा कर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
यह भी पढ़ें : पंजाब में ED की ताबड़तोड़ छापेमारी, 13 जगहों पर रेड में 3 करोड़ रुपए जब्त
उधर डॉक्टर गोपाल शर्मा ने कहा कि डॉग को जब लाया गया तो वह ठीक था। परिवार से पूछने के बाद ही उसे बेहोश करने का इंजेक्शन दिया गया था क्योंकि वह काटता था। हो सकता है गर्मी में वोमिटिंग के कारण उसके गले में कुछ फंस गया हो जिससे उसकी मौत हो गई हो। यह चीजें मेडिकल लाइन का पार्ट हैं और ऐसी घटनाएं होती रहती है।