डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने नगर निगम (Municipal Corporation) के अधिकारी को सस्पैंड कर दिया है। उक्त अधिकारी पर आरोप है कि कांग्रेस (Congress) के एक नेता के जलसे में शामिल हुआ था। इसके बाद इसकी शिकायत चुनाव आयोग से हुई थी। चुनाव आयोग के आदेश के बाद कमिश्नर ने उक्त अफसर को सस्पैंड कर दिया।
यह भी पढ़ें: कनाडा में इमीग्रेशन रूल्स में हुआ बड़ा बदलाव
चुनावी सभा में भाग लेना नगर निगम के अधिकारी को महंगा पड़ गया। नगर निगम लुधियाना (Ludhiana Municipal Corporation) जोन-बी का बिल्डिंग इंस्पेक्टर रणधीर सिंह राणा पर चुनाव आयोग ने तुरंत एक्शन लेते नगर निगम आयुक्त को तत्काल काईवाई के निर्देश दिए, जिस पर संज्ञान लेते निगम कमिश्नर संदीप रिशी ने बिल्डिंग इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया।

कांग्रेस के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था
जानकारी के मुताबिक मामला गत 30 मई का है, जहां लुधियाना में एक संगठन की तरफ से चुनावी समागम रखा गया था। समागम में कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधानसभा स्पीकर राणा के पी भी पहुंचे हुए थे और उनकी तरफ से महासभा के कुछ गणमान्यों को सम्मानित किया गया था।
इंस्पैक्टर को सम्मानित करने की फोटो वायरल
इसमें नगर निगम का बिल्डिंग इंस्पेक्टर रणधीर सिंह राणा की फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वायरल फोटो में वह समागम में भाग ले रहे थे और उन्हें कांग्रेस नेता सम्मानित कर रहे थे।
यह भी पढ़ें : पंजाब में ED की ताबड़तोड़ छापेमारी, 13 जगहों पर रेड में 3 करोड़ रुपए जब्त
बिल्डिंग इंस्पेक्टर राणा रणधीर सिंह की सियासी समागम में भाग लेने की फोटो सोशल मीडिया के बाद सीधा चुनाव आयोग के पास पहुंची तो चुनाव आयोग की तरफ से जांच के लिए लुधियाना के एडीसी मेजर अमित सरीन को जांच के निर्देश दिए। जांच में पाया की बिल्डिंग इंस्पेक्टर सियासी समागम में भाग लेने गए थे।

कमिश्नर ने किया सस्पेंड
जांच सही पाने पर आज लुधियाना नगर निगम के कमिश्नर संदीप रिशी ने बिल्डिंग इंस्पेक्टर रणधीर सिंह राणा को सस्पेंड कर दिया। कमिश्नर संदीप रिशी ने बताया कि भवन निरीक्षक को सस्पेंड कर अगली जरुरी कार्रवाई शुरू कर दी है।