डेली संवाद, सिंगापुर। Singapore Airlines: हाल में सिंगापुर एयरलाइंस के विमान में हुए टर्बुलेंस हादसे के बाद फ्लाइट की भीतर की भयावह वीडियो और तस्वीरों भी सामने आई। फ्लाइट के भीतर की ये तस्वीरें देखकर हादसे की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा
21 मई को सिंगापुर एयरलाइंस की उड़ान में गंभीर भूंकप के चलते 30 लोग घायल हो गए जबकि एक की मौत हो गई। विमान में 3 भारतीय भी सवार थे। विमान में मौजूद रहे 28 साल के एक छात्र जाफरान अजमीर घटना की स्थिति और मंजर के बारे में विस्तार से बताया है।
अज़मीर ने कहा, ‘अचानक विमान ऊपर की ओर टेढ़ा हो गया और जोर से हिलने लगा। फिर अचानक वह तेजी से नीचे की ओर गिरने लगा। इस दौरान बिना सीट बेल्ट पहने बैठे सभी लोगों के सिर झटके से छत से टकरा गए। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों का सिर ऊपर लगे सामान के केबिन पर इस तेजी से टकराया कि उसमें डेंट आ गया। ऑक्सीजन मास्क और लाइटें टूट गए। यात्रियों के कान और सिर से खून निकलने लगा।
एक अन्य यात्री एंड्रयू डेविस ने क्स पर अपने अनुभव के बारे लिखा, ‘मैं उस फ्लाइट में था और जितना हो सका मैंने मदद की। जो लोग घायल नहीं हुए (मेरे सहित) वे बैंकॉक हवाई अड्डे के होल्डिंग एरिया में हैं। मरने वाले शख्स के लिए मेरा दिल दुखी है और मुझे उसकी पत्नी के लिए बहुत बुरा लग रहा है।’ बहुत सारे लोग घायल हुए हैं जिनमें क्रू मेंबर भी शामिल थे।
विमान में तीन भारतीय भी शामिल
इस घटना घायल हुए 30 यात्रियों का बैंकॉक के अस्पताल में इलाज जारी है। बोइंग 777-300 ईआर विमान 211 यात्रियों और चालक दल के 18 सदस्यों को लेकर सिंगापुर जा रहा था। इसमें तीन भारतीय भी शामिल हैं।
इसके अलावा विमान में ऑस्ट्रेलिया के 56, कनाडा के 2, जर्मनी के 1, भारत के 3, इंडोनेशिया के 2, आइसलैंड के 1, आयरलैंड के 4, इस्राइल के 1, मलेशिया के 16, म्यांमार के 2, न्यूजीलैंड के 23, फिलीपींस के 5, सिंगापुर के 41, दक्षिण कोरिया के 1, स्पेन के 2, यूनाइटेड किंगडम के 47 और संयुक्त राज्य अमेरिका के 4 यात्री सवार थे।
बैंकॉक में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी
बता दें कि गत मंगलवार को लंदन से आ रही सिंगापुर एयरलाइंस की एक फ्लाइट को गंभीर टर्बुलेंस के चलते बैंकॉक में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। घटना में 30 लोग घायल हुए हैं, जिनमें कम से कम 18 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़ें – कनाडा सरकार की बड़ी घोषणा, अगर कनाडा में रहना है, तो करना होगा ये काम
एयरलाइंस कंपनी ने बाद में एक बयान में बताया कि विमान उड़ान के दस घंटे बाद 37000 फीट की ऊंचाई पर था, जब एक खतरनाक टर्बुलेंस हुआ और विमान तीन मिनट में 6000 फीट नीचे उतर गया।