डेली संवाद, लुधियाना Ludhiana News: सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टीगेशन (CBI) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एफसीआई मुल्लांपुर दाखा (FCI Mullanpur Dakha), लुधियाना के मैनेजर (गुणवत्ता) और 2 तकनीकी सहायकों (टीए) सहित 4 को गिरफ्तार किया है। जानकारी मुताबिक सीबीआई ने इन्हें 50,000 रुपए रिश्वत लेने का आरोप में गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा
बताया जा रहा है कि एफसीआई मुल्लांपुर दाखा, लुधियाना के मैनेजर (गुणवत्ता) और एक तकनीकी सहायक (टीए) के खिलाफ 21.05.2024 को सीबीआई द्वारा एक मामला दर्ज किया गया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि आरोप है कि आरोपी मैनेजर (गुणवत्ता) और तकनीकी सहायक (टीए) ने शिकायतकर्ता से उसकी चावल मिल की खेप पास करने के बदले में प्रति ट्रक 3000 रुपए की दर से 1,05,000/- रुपए की रिश्वत की मांग की थी।
यह भी पढ़ें – कनाडा सरकार की बड़ी घोषणा, अगर कनाडा में रहना है, तो करना होगा ये काम
सीबीआई ने जाल बिछाया और शिकायतकर्ता से 50,0000/- रुपए की रिश्वत लेने के दौरान एफसीआई के मैनेजर (गुणवत्ता) और 2 तकनीकी सहायक और एक निजी व्यक्ति को पकड़ा है। आरोपियों के आवासीय और आधिकारिक परिसरों में 5 स्थानों पर तलाशी ली गई, जिसके दौरान आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए हैं। फिलहाल जांच जारी है।