डेली संवाद, चंडीगढ़। Passport Tips: भारत में बहुत सारे ऐसे दस्तावेज है जिनका होना बहुत जरूरी होता है ऐसे ही एक दस्तावेज है: वह है पासपोर्ट (Passport)। अगर आपको विदेश में यात्रा करनी है तो उसके लिए आपके पास पासपोर्ट होना बहुत जरूरी है।
यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा
बिना पासपोर्ट के आप विदेश में यात्रा नहीं कर सकते है। वहीं अगर आप भी विदेश में जाने के बार में सोच रहा है तो सबसे पहले आपको अपना पासपोर्ट जरूर बनाना चाहिए। वहीं अगर आप पासपोर्ट के लिए अप्लाई करते है तो आपको बहुत ध्यान से उसमे डिटेल भरनी चाहिए।
ध्यान से भरनी चाहिए डिटेल्स
बहुत सारे ऐसे लोग है जो पासपोर्ट अप्लाई करने के दौरान कई गलत जानकारी भर देते है जिससे परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप भी पासपोर्ट अप्लाई करने वाले है तो आपको डिटेल्स बहुत ध्यान से भरनी चाहिए नहीं तो आपको जेल की हवा खानी पड़ सकती है।
यह भी पढ़ें -कनाडा में छिपे हैं भारत के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर्स, एक्शन नहीं ले रही ट्रूडो सरकार?
दरअसल, पासपोर्ट बनवाते समय अक्सर लोग कुछ जानकारियां छिपा लेते हैं। जैसे कभी-कभी लोग शादीशुदा होने के बावजूद भी आवेदन में अनमैरिड बॉक्स पर टिक कर देते हैं। यदि आप पासपोर्ट के लिए आवेदन करते समय गलत जानकारी भर देते हैं। तो आपको 5000 रुपये से लेकर 50000 रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है।
जानबूझकर जानकारी छिपाना अपराध
बता दे कि जानबूझकर जानकारी छिपाना अपराध है। यदि आप जानबूझकर गलत जानकारी भरते हैं। तो आपको अपराध मानकर 2 साल तक की जेल हो सकती है। इसलिए जब आप पासपोर्ट के लिए आवेदन करते है तो कोई भी जानकारी नहीं छिपानी चाहिए और बिल्कुल सही बताना चाहिए।