डेली संवाद, अबोहर। Salman Khan Firing Case: Punjab News- मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) की हिरासत में हुई अबोहर (पंजाब) के गांव सुखचैन निवासी अनुज थापन (Anuj Thapan) की मौत के बाद रविवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच अनुज थापन का शव उनके पैतृक गांव सुखचैन लाया गया। इस दौरान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन द्वारा भारी पुलिस बल तैनात किया गया।
यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा
आपको बता दें कि सुपर स्टार सलमान खान के घर के बाहर गोली चलाने के आरोप में मुंबई पुलिस ने अनुज थापन को हिरासत में लिया था, जहां अनुज थापन की संदिग्ध मौत हो गई। पुलिस इसे सुसाइड बता रही है, जबकि अनुज के परिवार इसे सुनियोजित घटना करार दे रहे हैं।

परिवार को सरकारी नौकरी देने की मांग
अनुज थापन का शव पहुंचने की सूचना मिलते ही अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय प्रधान दविंदर बूडिया सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग गांव सुखचैन पहुंच गए। वे थापन के शव का दुबारा पोस्टमार्टम करवाने, मुम्बई क्राईम ब्रांच पर हत्या का मामला दर्ज करने व मृतक के परिवार को सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे हैं। ऐसा न होने तक उन्होंने थापन के शव का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया।
बिश्रोई समाज के नेताओं के साथ बातचीत
इधर स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और बिश्रोई समाज के नेताओं के साथ बातचीत शुरू की।
इस मौके पर अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय प्रधान दविंदर बूडिय़ां, पंजाब प्रधान सुभाष डेलू के अलावा गांव के सरपंच मनोज गोदारा आदि ने बताया कि मुम्बई क्राईम ब्रांच द्वारा पंजाब सरकार को सूचित किए बिना ही अनुज थापन और बिष्णु को जबरन हिरासत में लिया गया।
पुलिस की हिरासत में ही अनुज थापन की मौत
इसके बाद क्राईम ब्रांच पुलिस की हिरासत में ही अनुज थापन की मौत हुई। इस लिए क्राईम ब्रांच के अधिकारियों पर हत्या का मामला दर्ज करते हुए उसके शव का फरीदकोट मेडिकल कालेज में दुबारा पोस्टमार्टम करवाया जाए। क्योंकि उन्हें मुम्बई पुलिस द्वारा करवाए गए पोस्टमार्टम पर विश्वास नहीं है।
यह भी पढ़ें – कनाडा जाने वाली फ्लाइट में जमकर हंगामा
अनुज थापन परिवार में अकेला ही कमाने वाला था इस लिए उसके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। समाज के लोगों का कहना था कि उक्त मांगें मंजूर न होने तक वे अनुज थापन का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। इस दौरान नायब तहसीलदार सीतो गुन्नों, डीएसपी अबोहर व बल्लुआना के अलावा बल्लुआना के विधायक गोल्डी मुसाफिर बातचीत में शामिल थे। समाचार लिखे जाने तक बिश्रोई समाज के लोग अपनी मांगों पर अड़े हुए थे।