डेली संवाद, जालंधर। Canada-India News: Hardeep Singh Nijjar killing in Canada – कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) को गोली मारने वाले तीन युवकों में से एक जालंधर (Jalandhar), दूसरा कोटकपूरा (Kotkapura) और तीसरा बटाला (Batala) का रहने वाला है। तीनों युवकों को कनाडा की पुलिस ने निज्जर की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा
भारत द्वारा आतंकी घोषित किए गए हरदीप सिंह निज्जर की हत्या करने के मामले में कनाडा के एडमॉन्टन शहर से जिन तीन भारतीयों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें से तीनों नौजवान पंजाब के हैं। कनाडा पुलिस के मुताबिक हत्या करने वाले एक युवक की पहचान करणप्रीत सिंह बराड़ के रूप में हुई है। वह पंजाब के कोटकपुरा का रहने वाला है।

स्टडी वीजा पर कनाडा के एडमॉन्टन चला गया
रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) द्वारा ये गिरफ्तारी की गई है। 22 वर्षीय करणप्रीत सिंह बराड़ उर्फ करण बराड़, फरीदकोट में पला बढ़ा है। 2020 में स्टडी वीजा पर कनाडा के एडमॉन्टन चला गया था। पंजाब में उसके खिलाफ कोई आपराधिक मामला नहीं है।
सूत्रों का कहना है कि देर रात सुरक्षा एजेंसियों ने कलमप्रीत और करण बराड़ के परिवार से संपर्क किया था। दोनों के परिवारों से कई सवाल जवाब किए गए। जल्द भारतीय एजेंसियां पंजाब पुलिस से तीनों युवकों का डेटा मांग सकती हैं।
कोटकपूरा का है पहला आरोपी करण बराड़
करणप्रीत बराड़ अपने अपने माता-पिता का इकलौता बेटा है। जब उसकी गिरफ्तारी हुई, तब वह वर्क परमिट पर था। बराड़ के पिता मनदीप सिंह बराड़ एक छोटे किसान थे। उनका पिछले महीने निधन हो गया था। बराड़ उनके अंतिम संस्कार के लिए नहीं आ पाया।
बराड़ की मां रमनदीप कौर बराड़ पिछले एक साल से सिंगापुर में रह रही थीं। पति की मौत के बाद वह एक माह पहले ही वहां से लौटी। अपने बेटे की गिरफ्तारी की खबर सुनकर उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। उनका इलाज कोटकपुरा के ही एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
बराड़ के दादा-दादी कोटकपूरा शहर में रहते हैं। उनके दादा बलबीर सिंह ने कहा-‘हमें मीडिया के माध्यम से उनकी गिरफ्तारी की खबर मिली। हम नहीं जानते कि कनाडा में क्या हो रहा है। मेरा पोता कभी भी आपराधिक गतिविधियों में नहीं था।’
जालंधर का है दूसरा आरोपी कमलप्रीत
उधर, दूसरे आरोपी कमलप्रीत का घर नकोदर में है। जालंधर के कस्बा नकोदर में स्थित गांव चक्क कलां के रहने वाले कमलप्रीत सिंह का नाम भी निज्जर के हत्यारों की लिस्ट में हैं। तीन साल पहले कमलप्रीत सिंह (23) स्टूडेंट वीजा पर कनाडा गया था।
कमलप्रीत के पिता गांव के पंच हैं। गांव चक्क कलां में उनकी करीब 25 एकड़ जमीन है। साथ में पिता सतनाम सिंह आढ़त का भी काम करते हैं। कमल के घर में उसके पिता के अलावा मां सुखविंदर कौर और दादी है।
बटाला का है तीसरा आरोपी करनप्रीत
बटाला के गांव सुंडल के रहने वाले 29 वर्षीय करनप्रीत सिंह को भी कनाडा पुलिस ने आतंकी निज्जर की हत्या मामले में गिरफ्तार किया है। करनप्रीत सिंह की दो बहनें भी विदेश में रहती हैं, जबकि पिता किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के सरगर्म सदस्य हैं और शंभू बॉर्डर पर लगे हुए धरने में शामिल हैं।
करनप्रीत इससे पहले अपने पिता के साथ दुबई में था, वहां पर वह ट्रक ड्राइवरी करता था। 12वीं कक्षा पास करनप्रीत सिंह करीब डेढ़ साल पहले ही कनाडा गया था और एडमोनटन में रह रहा था। परिवार को करनप्रीत की गिरफ्तारी की जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली। हालांकि परिवार ने करनप्रीत की गिरफ्तारी को लेकर कुछ भी कहने से इनकार किया है।
लॉरेंस गैंग के साथ जुड़े हैं तीनों युवक
कनाडाई पुलिस करण बराड़, कमलप्रीत सिंह और करनप्रीत सिंह के लॉरेंस बिश्नोई गैंग से लिंक की जांच कर रही है। लॉरेंस ने ही पंजाब के प्रसिद्ध गायक और कांग्रेसी नेता रहे सिद्धू मूसेवाला की हत्या करवाई थी। बता दें कि लॉरेंस का फरीदकोट एरिया में काफी मजबूत नेटवर्क है। जिसमें कई किशोर आपराधिक गतिविधियों में शामिल हैं।
यह भी पढ़ें – कनाडा जाने वाली फ्लाइट में जमकर हंगामा
प्रतिबंधित खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) के प्रमुख निज्जर को 2020 में भारत सरकार द्वारा आतंकवादी नामित किया गया था। कनाडा ने भारत सरकार पर निज्जर की हत्या के सीधे आरोपी भारत पर लगाए थे। हालांकि भारत सरकार ने इन आरोपों को गलत बताया था।
कनाडा पुलिस ने गिरफ्तारी का किया था दावा
आरसीएमपी (रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस) ने शनिवार को 28 वर्षीय करनप्रीत सिंह, 22 वर्षीय कमलप्रीत सिंह और करण बराड़ की तस्वीरें जारी की, जिसमें कहा गया कि तीनों को अल्बर्टा प्रांत के एडमोंटन शहर में गिरफ्तार किया गया था और उन पर सरे में निज्जर की हत्या की साजिश रचने के अलावा फर्स्ट-डिग्री हत्या का आरोप लगाया गया था।