डेली संवाद, जालंधर। Lovely Professional University: जालंधर (Jalandhar News) से बड़ी खबर सामने आ रही है। जालंधर-लुधियाना हाईवे (Jalandhar-Phagwara Highway) पर फगवाड़ा के पास स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (Lovely Professional University) के लॉ-गेट (Law Gate LPU) के बाहर कई राउंड गोलियां चली हैं। LPU में ही 24 घंटे पहले एक छात्र की 9वीं मंजिल से गिरकर संदिग्ध मौत भी हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी कैंपस में छात्र की संदिग्ध मौत
जानकारी के मुताबिक LPU के लॉ-गेट के बाहर दो पक्षों में विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया था कि एक पक्ष ने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। ये सारा विवाद बर्थडे पार्टी से लौटते वक्त हुआ। मामले की सूचना मिलते ही थाना सतनामपुरा की पुलिस मौके पर जांच के लिए पहुंच गई थी।
बर्थ-डे पार्टी से लौटे युवक के साथ हुई वारदात
घटना में जख्मी हुए सत्यम में कहा- वह अपने किसी दोस्त की बर्थडे पार्टी से फ्री होकर ग्रीन वैली एरिया में गली के बाहर खड़ा था। इस दौरान तीन बाइकों पर सवार होकर कुछ युवक आए और उन्होंने विवाद शुरू कर दिया। जिसके बाद मनी नाम के युवक ने गोलियां चला दी। घटना में जख्मी युवक को फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में देर रात भर्ती करवाया गया था।
यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा
मिली जानकारी के अनुसार घटना देर रात करीब ढ़ाई बजे हुई। सत्यम की बाजू पर गोली लगी थी, जोकि आरपार हो गई थी। वहीं, दूसरी गोली सत्यम के पेट को छूकर निकल गई। फगवाड़ा के सरकारी अस्पताल से युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जालंधर रेफर कर दिया गया था। सत्यम ने आरोप लगाया है कि मनी कुछ दिन पहले ही बेल पर आया था।
यह भी पढ़ें – कनाडा जाने वाली फ्लाइट में जमकर हंगामा
उसके खिलाफ पहले भी कई केस दर्ज हैं, कपूरथला जेल में वह सजा काट रहा था। वहीं, दूसरे पक्ष ने कहा- उन पर लगे सभी आरोप लगत हैं, उलटा उन पर हमला किया गया था। पुलिस जल्द मामले की जांच के बाद अगली कार्रवाई करेगी।