डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर में चोरी और लूट की मामले बढ़ते जा रहे है। आए दिन लूट और चोरी की खबरें सुनने को मिलती ही रहती है। आज के समय में चोर धार्मिक जगहों को भी नहीं छोड़ नहीं रहे है और वहां भी घटनाओं को अंजाम देने में लगे हुए है।

ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
ऐसा ही एक और मामला जालंधर के शनि मंदिर से सामने आ रहा है। खबर है कि जालंधर में बस्ती दानिशमंदा से सटी गुरुसंत कॉलोनी में श्री शनि मंदिर में चोरी हो गई। बताया जा रहा है कि चोर गुल्लक में पड़ा हुआ चढ़ावा और चांदी के बर्तन चोरी कर ले गए।
जालंधर में भगवान शनि देव के मंदिर को चोरों ने बनाया निशाना, देखें LIVE
अभी इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि चोर मंदिर के अंदर से आरोपी कितने की नकदी ले गए हैं। मंदिर में कमेटी के मेंबर ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह जब पंडित और भक्त माथा टेकने पहुंचे तो सारा सामान बिखरा हुआ था। चोर मंदिर के सामने पड़ी गुल्लक से चढ़ावा चोरी कर ले गए थे।
ये भी पढ़ें: कनाडा सरकार दे रही है मुफ्त में जमीन, नौकरी के साथ PR पाना भी हुआ आसान
जब मंदिर के अंदर चेकिंग की गई तो पता चला कि चोर एक पेटी में पड़े चांदी के बर्तन भी चोरी कर ले गए। जिसके तुरंत मामले मामले की जानकारी कमेटी के अन्य सदस्यों को दी गई। वहीं जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।