डेली संवाद, बरनाला। Punjab News: पंजाब के बरनाला से बड़ी खबर सामने आई। महिला ASI रिश्वत लेती पकड़ी गई। थाना शहणा में तैनात महिला ए.एस.आई. मीना रानी (ASI Meena Rani) को 5 हजार रुपए रिश्वत (Bribe) लेते मैडम राजपाल कौर इंस्पैक्टर विजीलैंस ब्यूरो (Vigilance Bureau) ने अपनी टीम सहित रंगे हाथों काबू कर लिया है।
यह भी पढ़ें: विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन 5 देशों के नए वीजा नियमों को न करें नजरअंदाज
मैडम राजपाल कौर को जब पूछा गया कि इसको किस शिकायत पर काबू किया गया है तो उन्होंने कहा कि प्रैस कॉन्फ्रैंस (Press Conference) करके सारा खुलासा किया जाएगा।
