डेली संवाद, चंडीगढ़। NIA Raid In Punjab: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि आज सुबह सुबह नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने पंजाब और हरियाणा में Raid की है। बताया जा रहा है कि यह Raid पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu MooseWala Murder) को लेकर की गई है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक NIA टीम ने बठिंडा के गैंगस्टर हैरी मौड़ के घर पहुंच रेड की है। इसके साथ ही NIA टीम हरियाणा के सोनीपत में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटरों अंकित सेरसा व प्रियव्रत फौजी के घर पहुंची। यहां उनके घर खंगालने के साथ परिवार वालों से पूछताछ की।
ये भी पढ़ें: डंकी रूट से विदेश जाने का है प्लान, तो ये स्टोरी पढ़कर कांप जाएगी रूह
बताया जा रहा है कि सुबह सुबह 5 बजे के करीब NIA की टीम ने इनके घरों पर दबिश की और करीब सुबह 7 बजे तक ये रेड चली। यहां हम आपको बता दे कि NIA की टीम इससे पहले भी दोनों के घरों पर 3 बार दबिश दे चुकी है।