डेली संवाद, मोहाली। Blast In Punjab: मोहाली से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि मोहाली में बड़ा धमाका हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मोहाली के गांव टीडा में कैटरिंग के गोदाम में कई सिलेंडर फट गए है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
धमाके के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि धमाका इतना भयानक था कि गोदाम की छत नीचे गिर गई। इस हादसे में तीन लोगों के जख्मी होने की खबर सामने आ रही है जिनको ईलाज के लिए अस्पातल में भर्ती करवाया गया है।
ये भी पढ़ें: डंकी रूट से विदेश जाने का है प्लान, तो ये स्टोरी पढ़कर कांप जाएगी रूह
जिसमे से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि धमाके इतने जोरदार थे कि एक के बाद एक कई सिलेंडरों में आग लग गई। मिली जानकारी के मुताबिक गोदाम में कैटरिंग का सामान रखा हुआ था। फिलहाल सिलेंडरों में आग लगने के कारणों का पता किया जा रहा है।