डेली संवाद, नई दिल्ली। Apply Passport: पासपोर्ट एक सरकारी डॉक्यूमेंट है जो विदेश यात्रा करते समय बहुत मायने रखता है। अगर आपने अभी तक अपना पासपोर्ट नहीं बनवाया है तो अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। पासपोर्ट प्राप्त करने की प्रक्रिया सीधी है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
सरकार के नया मोबाइल एप्लिकेशन, एमपासपोर्ट सेवा ऐप की शुरुआत के साथ पासपोर्ट बनवाना बहुत आसान हो गया है। आप सिर्फ एक ऐप की मदद से सारी प्रोसेस को काफी आसानी से कर सकते हैं।
mPassport Seva App का ऐसे करें इस्तेमाल
- Step 1: एमपासपोर्ट सेवा सुविधा का इस्तेमाल दिल्ली में रहने वाले लोग अपने मोबाइल, कंप्यूटर या टैबलेट का इस्तेमाल करके कर सकते हैं। उन्हें पहले वहां रजिस्ट्रेशन कराना होगा
- Step 2: इसके बाद, उन्हें लॉग इन करना होगा और “Apply for Police Clearance Certificate” लिंक पर क्लिक करना होगा।
- Step 3: फिर आपको अपनी डिटेल भर के “Pay and Schedule Appointment” पर क्लिक करना है। अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए आप आगे पेमेंट कर सकते हैं।
- Step 4: पेमेंट सक्सेजफुल होने के बाद यूजर को “Print Application Receipt” पर क्लिक करना होगा, या रसीद के एसएमएस की प्रतीक्षा करनी होगी जिसे वे दिखा सकें।
- Step 5: इसके बाद, उन्हें पासपोर्ट सेवा केंद्र पर जाना होगा जहां नियुक्ति निर्धारित है। यूजर्स को वहां सभी जरूरी दस्तावेज ले जाने होंगे
पासपोर्ट आवेदन की स्टेटस को ऐसे करें ट्रैक
- भारत सरकार द्वारा ‘Passport Seva’ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- ‘‘Track Your Application’ चुनें।
ये भी पढ़ें: जालंधर के माडल टाउन में होटल Empire Square और Deck5 को नोटिस
- ड्रॉप-डाउन मेनू के उपलब्ध चयनों से अपना पासपोर्ट प्रकार चुनें।
- आवश्यक प्रारूप में अपनी जन्मतिथि और अपना 15 अंकों का फ़ाइल नंबर दर्ज करें।
- जब आप “Track Status” चुनते हैं, तो आपके आवेदन की वर्तमान स्टेटस का डिटेल देने वाला एक ऑन-स्क्रीन मैसेज दिखाई देगा।