डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Government Jobs: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बेरोजगार युवाओं को लेकर बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि पंजाब पुलिस में हर साल 2200 युवाओं की भर्ती की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में अगले चार साल के लिए अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
जनवरी में नोटिफिकेशन, मई-जून में पेपर, जुलाई-अगस्त में रिजल्ट, अक्टूबर में फिजिकल टेस्ट और दिसंबर में पंजाब पुलिस में 2200 लोगों की भर्ती होगी। यह सिलसिला अगले चार साल तक जारी रहेगा।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
बता दे कि मुख्यमंत्री ने करतार सिंह सराभा के शहीदी दिवस के अवसर पर युवाओं को प्रेरित करने के लिए लुधियाना से ‘एंटी-ड्रग्स साइकिल रैली’ की शुरुआत करते हुए यह घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा है कि पंजाब पुलिस में हर साल 2200 युवाओं की भर्ती की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में अगले चार साल के लिए अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है।