डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News, Deck 5: जालंधर नगर निगम की टीम ने लजापत नगर में अवैध इमारत में खुले NOTORIOUS बार एंड रेस्टोरेंट को सील कर दिया। अब माडल टाउन में डाकखाने के पास Square Empire की अवैध इमारत में खुले Deck5 बार और रेस्टोरेंट पर कभी भी कार्रवाई हो सकती है। डेली संवाद द्वारा किए गए पड़ताल पर इस इमारत को लेकर बड़े ही हैरानीजनक बात सामने आई है।
जानकारी के मुताबिक 591 माडल टाउन में जिस उद्देश्य के साथ नगर निगम से नक्शा पास करवाया गया था, वहां वैसी इमारत नहीं बनाई गई। हैरानी की बात तो यह है कि इमारत का कंपलीशन सर्टिफिकेट जारी होने के बाद पूरी तरह से इमारत में वायलेशन की गई। नगर निगम ने जो कंपलीशन जारी किया था, उसके विपरीत इस इमारत न केवल होटल खोला गया, बल्कि टाप फ्लोर पर अवैध रूप से Deck5 बार और रेस्टोरेंट भी खोल दिया गया।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
हैरानी की बात तो यह है कि यहां आगकर आगजनी या कोई प्राकृतिक घटना घटित होती है तो उसके बचाव के लिए कोई रास्ता ही नहीं है। खुद नगर निगम के एक अधिकारी नाम न छापने की शर्त पर बताते हैं कि जब नवजोत सिद्धू स्थानीय निकाय मंत्री थे, तो उन्होंने पापा व्हिस्की, ब्रू मास्टर समेत टाप फ्लोर पर चल रहे बार और रैस्टोरेंट को बंद करवना कर इमारत को सील करवाया था।
![Jalandhar News: जालंधर में अवैध इमारत में खुला NOTORIOUS बार सील, अब DECK5 पर भी कार्ऱवाई की तैयारी, माडल टाउन में Square Empire की इमारत में गलत तरीके से खुला होटल और बार 2 Deck5 Model Town Jalandhar](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2023/09/Deck5-Model-Town-Jalandhar.jpg)
अधिकारी कहते हैं कि कंपलीशन सर्टिफिकेट के बाद अगर इमारत कोई हेरफेर की जाती है तो सीधे तौर पर इमारत मालिक गुनहगार होते हैं और उनके खिलाफ कानूनी कार्ऱवाई हो सकती है। इस इमारत का नक्शा कुलदीप कौर घुम्मण और गुरजीत कौर के नाम से पास करवाया गया और कंपलीशन सर्टिफिकेट हासिल किया गया।
कुलदीप कौर और गुरजीत कौर के खिलाफ हो सकती है कार्ऱवाई
नगर निगम के सूत्रों से पता चला है कि कुलदीप कौर घुम्मण एक बड़े आटो डीलर शोरूम के मालिक की पत्नी हैं। जबकि गुरजीत कौर एक रियल एस्टेट से जुड़े कारोबारी की पत्नी हैं। अब अगर नगर निगम कोई लीगल एक्शन लेता है तो कुलदीप कौर घुम्मण और गुरजीत कौर के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो सकती है।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
जानकारी के मुताबिक इस इमारत के टाप फ्लोर पर कोई व्यवसायिक गतिविधियां नहीं हो सकती। यानि किसी तरह से कोई कारोबारी काम नहीं किया जा सकता। सबसे बड़ी हैरानी की बात तो यह है कि उक्त फ्लोर पर बार और रैस्टोरेंट खोला गया है। इससे भी बड़ी हैरानी की बात तो यह है कि टाफ फ्लोर के ऊपर भी सर्वेंट क्वाटर के नाम पर बनाए गए कमरे में भी शराब परोसी जाती है। जो कि इमारत में सर्वेंट क्वाटर बन ही नहीं सकता।
इस इमारत की आरटीआई एक्टिविस्ट ने शिकायत भी कर रखी है। शिकायत में कहा गया है कि मॉडल टाउन में Square Empire के टाप फ्लोर पर बियर बार और रेस्टोरेंट खोला गया है, जो सरासर नाजायज है। यहां किसी तरह से कोई सुरक्षा नहीं है। जिससे अगर इस मंजिल पर कोई हादसा होता है या फिर झगड़ा हुआ तो लोग सीधे नीचे जमीन पर गिरेंगे और बड़ा हादसा हो सकता है।
इस संबंध में एमटीपी बलविंदर सिंह और विजय कुमार ने बताया कि इस इमारत की शिकायत प्राप्त हुई है। इसकी फाइल निकलवाई गई, मौके पर इंस्पैक्टर और एटीपी जाकर जांच करेंगे, इसके बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि टाप फ्लोर पर किसी तरह के कारोबारी काम नहीं किया जा सकता है।