डेली संवाद, मुंबई। Urfi Javed Video: अपने अतरंगी कपड़ों को लेकर सुर्ख़ियों में रहने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) को आज के समय में कौन नहीं जानता है। आज के समय में उर्फी नाम देशभर में मशहूर हो चुका है। लोग इस नाम को अच्छी तरह से जानते है और क्यों जानते है इसका भी सबको पता है।
![Urfi Javed Video: उर्फी जावेद ने पहनी आज तक की सबसे रिवीलिंग ड्रेस, वीडियो देख भड़के लोग 2 Urfi Javed Video](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2023/08/urf-javed.jpg)
अपने अतरंगी कपड़ों को लेकर सुर्ख़ियों में रहने वाली उर्फी का हर बार एक नया लुक निकल के सामने आता है। सोशल मीडिया पर आए दिन उर्फी की फोटोज और वीडियो वायरल होती रहती है जिसके कारण वह हमेशा चर्चा में रहती है। नए नए एक्सपेरिमेंट कर कपड़े पहनना उर्फी को कुछ ज्यादा ही पसंद है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
अपने अतरंगी कपड़े को लेकर जाने जानने वाली उर्फी का हर बार एक एक नया लुक सामने आता है। उर्फी जावेद कई बार टॉपलेस होकर लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करती है और कई बार अपने बदन को कुछ यूनिक तरह से छुपाती है जिससे देखकर लोग सोचने को मजबूर हो जाते है।
वहीं कुछ फैंस उसकी इस क्रिएटिविटी को देखकर तारीफ भी करते है लेकिन वहीं कुछ लोगों द्वारा ट्रोल भी किया जाता है। लेकिन उर्फी इस सब बातों पर अपना ध्यान दिए बिना अपने मन की करती है और जो मन करें वह पहनती है। इस बार उर्फी जावेद ने फिर अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
इस बार उर्फी जावेद ने कुछ ज्यादा ही रिवीलिंग ड्रेस पहनी है जिसको लेकर उसको काफी ट्रोल किया जा रहा है। उर्फी जावेद की ये ड्रेस फ्रंट से हद से ज्यादा रिवीलिंग है। लोगों का कहना है कि पीछे से उनका लुक कुछ अजीब-सा दिख रहा है। उनका ये लुक ज्यादातर लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। एक यूजर ने तो ये कॉमेंट किया कि कोई इन्हें कपड़े डोनेट कर दे।
![Urfi Javed Video: उर्फी जावेद ने पहनी आज तक की सबसे रिवीलिंग ड्रेस, वीडियो देख भड़के लोग 4 Urfi Javed Photo](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2023/09/urfi-javedddd.jpg)