डेली संवाद, फिरोजपुर। Punjab News: पंजाब के फिरोजपुर में स्थित रामसुख दास यानी RSD कॉलेज को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब यूनिवर्सिटी (Punjab University) ने RSD कॉलेज की मान्यता को रद्द करने का फैसला लिया है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कॉलेज के तीन प्रोफेसर को भी निकाला है। बताया जा रहा है कि पंजाब यूनिवर्सिटी ने कॉलेज की मान्यता को रद्द करने का फैसला इसलिए लिया, क्योंकि कॉलेज ने एकेडमिक कैलेंडर का पालन नहीं किया था जिसके कारण यूनिवर्सिटी ने RSD कॉलेज की मान्यता को रद्द करने का फैसला लिया है।
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
बता दे कि यूनिवर्सिटी ने इससे पहले कॉलेज प्रबंधन को शोकाज नोटिज भी भेजा था। वहीं दूसरी तरह कॉलेज प्रबंधन द्वारा तीन प्रोफेसरों को कॉलेज से बाहर निकाले जाने पर उनके हक में धरने में शामिल होने के लिए पंजाब कांग्रेस के प्रधान राजा अमरिंदर सिंह वड़िंग अपनी टीम के साथ पहुंचे है।