डेली संवाद, रोपड़। Punjab News: पंजाब के रोपड़ जिले से बड़ी खबर है। रोपड़ के विधायक दिनेश चड्ढा के खिलाफ तहसील दफ्तर के मुलाजिमों ने संघर्ष करने का ऐलान किया है। तहसील दफ्तर के मुलाजिमों ने ऐलान किया है कि शुक्रवार को कोई भी कर्मचारी काम नहीं करेगा। पूरी तरह से कलम छोड़ हड़ताल रहेगी। अगर शनिवार तक मामले में उचित कार्यवाही नहीं हुई तो सोमवार को राज्य स्तरीय मीटिंग बुलाकर बड़ा फैसला लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
रोपड़ तहसील के कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि विधायक दिनेश चड्ढा ने तहसील कार्यालय में आकर तहसीलदार और कर्मचारियों के साथ बदसलूकी की। यही नहीं, विधायक अपने वालंटियरों के साथ तहसीलदार की कुर्सी पर बैठे और सभी मुलाजिमों को बुरा भला कहा। इस दौरान उन्होंने इसकी वीडियोग्राफी भी करवाई।
मुलाजिमों ने इस संबंध में डीसी को पत्र लिख कर कहा है कि शुक्रवार को पूरी तरह से हड़ताल करेंगे। इसके बाद शनिवार को अगर इस मामले में कोई कार्य़वाही नहीं की गई तो राज्य स्तरीय मीटिंग बुलाकर बड़े फैसले किए जाएंगे। जरूरत पड़ी तो पूरे प्रदेश में सरकारी दफ्तरों में हड़ताल किया जाएगा।
पढ़ें डीसी को भेजा गया लेटर
ये भी पढ़ें: पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर पुलिस कस्टडी से फरार
आपको बता दें कि बीते दिन विधायक दिनेश चड्ढा ने तहसील में छापेमारी करते हुए दावा किया था कि तहसील में कामकाज ठीक से नहीं हो रहा है। लोगों की शिकायत पर उन्होंने तहसील में कुछ लोगों को पकड़ा भी, जो दलाली कर रहे थे। उन्होंने कहा कि तहसील में किसी तरह से भी करप्शन बरदाश्त नहीं किया जाएगा।