डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: इस समय की बड़ी खबर फिरोजपुर के तत्कालीन DIG इंदरबीर सिंह को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने एनडीपीएस मामले में फिरोजपुर के तत्कालीन डीआइजी इंद्रवीर सिंह को नामजद किया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फिरोजपुर के तत्कालीन DIG इंदरबीर सिंह को रिश्वत लेने के केस में नामजद किया है। यहां हम आपको बता दे कि इंदरबीर वर्तमान में आर्म्ड पुलिस जालंधर में तैनात हैं। वहीं हालांकि विजिलेंस द्वारा फिलहाल गिरफ्तारी संबंधी कोई कार्रवाई नहीं दी गई है।
ये भी पढ़ें: प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप
जानकारी के मुताबिक, पिछले साल 30 जून को भिखीविंड में एक एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसमें सुरजीत नाम के आरोपी को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया था। उस मामले की जांच में पता चला कि पुलिस ने 10 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। इसके साथ ही पूछताछ में कई पुलिस अधिकारियों का नाम सामने आए।
ये भी पढ़ें: महिला कर्मचारी से डिप्टी डायरेक्टर बोला- I Love You
इस मामले में डीएसपी लखबीर सिंह को पिछले साल 6 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि विजिलेंस ने इस मामले में फिरोजपुर के तत्कालीन डीआइजी को नामजद किया है और कहा जा रहा है कि जल्द ही इस मामले में बड़े खुलासे हो सकते है।