डेली संवाद, अमेरिका। Punjab News: विदेश से आए दिन पंजाबियों की मौत की खबर सामने आती रहती है ऐसी ही एक खबर अमेरिका से सामने आ रही है। खबर है कि अमेरिका में एक पंजाबी युवक की मौत हो गयी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अमेरिका के नवादा शहर में एक भयानक सड़क हादसे में एक पंजाबी युवक की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप
मृतक युवक का नाम मंदीप सिंह पुत्र जरनैल सिंह बताया जा रहा है। वह गांव मुरादपुर अवाणा (मुकेरियां) का रहने वाला था और 4 साल पहले रोजी-रोटी के लिए अमेरिका गया था। वह अमेरिका में ट्रक चलाता था। मिली जानकारी के अनुसार मंदीप सिंह के ट्रक की टक्कर किसी दूसरे ट्रक के साथ हो गई और उसके ट्रक में आग लग गई, इस दौरान वह बुरी तरह झुलस गया।
ये भी पढ़ें: महिला कर्मचारी से डिप्टी डायरेक्टर बोला- I Love You
जिसके बाद उसको ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, यहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इकलौते बेटे की मौत की खबर से परिवार गहरे सदमे में है और पूरे गांव में शोक का माहौल है। वहीँ परिवार द्वारा उसके शव को भारत लेन के लिए सरकार से गुहार लगाई जा रही है।