डेली संवाद, नई दिल्ली। Free Electricity Subsidy: दिल्ली की ऊर्जा मंत्री आतिशी ने कहा है कि कल से दिल्ली के 46 लाख से ज्यादा परिवारों को बिजली सब्सिडी नहीं मिलेगी। आतिशी ने उपराज्यपाल विनय सक्सेना पर फाइल रोके जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बिजली सब्सिडी का बजट विधानसभा से पास है, लेकिन सब्सिडी की कैबिनेट निर्णय की फाइल LG ने रखी हुई है।
मैंने कल LG साहब के Office में Message छोड़ा-
▪️केवल 5 मिनट का समय चाहिए
▪️46 Lakh परिवारों को मिल रही बिजली Subsidy का मुद्दा हैकोई Response नहीं
Media के माध्यम से LG साहब से अनुरोध, File Clear करें
नहीं तो Monday से आने वाले बिजली Bills में Subsidy नहीं होगी।
—@AtishiAAP pic.twitter.com/N3X4GE5znD
— AAP (@AamAadmiParty) April 14, 2023
ये भी पढ़ें: जालंधर में इस ट्रैवल एजैंट को लोगों ने सड़क पर घेर कर पीटा
उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल से मिलने के लिए 5 मिनट का समय मांगा था, लेकिन उन्होंने इतनी अहम बात होने के बाद भी समय नहीं दिया। उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल ने 24 घंटे बाद का भी मिलने का टाइम नहीं दिया। आतिशी का कहना है कि इस समय आम जनता को बिजली की सब्सिडी मिलती रहे, यह सबसे ज्यादा आवश्यक है, लेकिन उपराज्यपाल मिलने का समय ही नहीं दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें: BJP नेता के मॉल में खुले स्पा सैंटर में चल रहा था देहव्यापार का धंधा
उनसे मुलाकात ना होने के कारण राजधानी के 46 लाख से ज्यादा परिवारों को कल से सब्सिडी नहीं मिलेगी। आपको बता दे कि दिल्ली की जनता द्वारा चुनी हुई अरविंद केजरीवाल सरकार दिल्लीवासियों को प्रति माह दो सौ यूनिट तक निशुल्क और 201 से चार सौ तक 50 प्रतिशत सब्सिडी मिलती है। वकीलों, किसानों, 1984 के सिख विरोधी दंगे के पीड़ित परिवारों को भी बिजली सब्सिडी दी जाती है।