डेली संवाद चेन्नई। Accident News: चेन्नई के एक मंदिर में आज बड़ा हादसा हो गया है। यहां मंदिर के पानी के टैंक में डूबने से पांच पुजारियों की मौत हो गई है। पुलिस ने घटना की जानकारी दी। यह हादसा मूवरासमपेट में स्थित धर्मलिंगेश्वर मंदिर में हुआ है।
यहां तालाब में डूबने से 5 पुजारियों की मौत हुई है। बता दें कि तालाब में पुजारी और स्वयंसेवक घेरा बनाकर एक धार्मिक अनुष्ठान कर रहे था, उसी दौरान एक व्यक्ति तालाब में डूबने लगा। जब चार अन्य लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की तो वे भी पानी में डूब गए।
ये भी पढ़ें: पूर्व विधायक सुशील रिंकू को लेकर आई बड़ी खबर, कांग्रेस ने उठाया बड़ा कदम
घटना की सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ राजस्व और पुलिस अधिकारी मौके पहुंचे। अग्निशमन और बचाव सेवा कर्मियों द्वारा तालाब से शवों को निकाला गया और शव परीक्षण के लिए क्रोमपेट सरकारी अस्पताल ले जाया गया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में इस ट्रैवल एजैंट को लोगों ने सड़क पर घेर कर पीटा
इसी दौरान 3 पुजारी गहरे पानी में डूबने लगे। 2 पुजारी इन्हें बचाने के लिए गए। सभी की मौत हो गई। मृतकों के नाम जी सूर्या (24), राघवन (22), राघवन (18), योगेश्वरन (23) और वनेश (20) हैं। इनकी बॉडी बरामद कर ली गई है।