नयी दिल्ली। Knowledge in Hindi – रेल से यात्रा करते समय आप स्टेशनों पर या रास्ते में तरह-तरह की चीजें देखते हैं, जिन्हें देखकर आप सोचते हैं कि इनका रेल परिचालन से क्या लेना-देना। ऐसा ही एक सवाल रेलवे ट्रैक पर नुकीले पत्थरों को देखकर लोगों के मन में उठता है। आखिर इन पत्थरों का काम तो हो ही गया है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो ट्रेन चलाने में क्या दिक्कत होगी। ऐसे ही कुछ सवाल आपके मन में भी आ रहे होंगे। सबसे पहले आपको बता दें कि इन पत्थरों को सामूहिक रूप से ट्रैक गिट्टी कहा जाता है। इनके ऊपर पटरियां और स्लीपर बिछाए जाते हैं।
- जमीन से कुछ ऊंचाई पर रेल की पटरियां बिछाई जाती हैं।
- ट्रैक से पहले इसके नीचे स्लीपर लगाए जाते हैं।
- इन स्लीपरों के बीच में और दोनों तरफ पत्थर डाले जाते हैं।
रेलवे ट्रैक पर नुकीले पत्थर लगाने के दो मुख्य कारण हैं। पहला ये कि ये ट्रैक्स को टाइट रखते हैं और उन्हें फैलने नहीं देते. ट्रेन का वजन बहुत भारी होता है और फिर उसमें लोगों का वजन भी जुड़ जाता है. जब ट्रेन इतने वजन से चलती है तो पटरियों में कंपन होता है, जिससे ये धीरे-धीरे फैलने लगती हैं. यहीं पर ये नुकीले पत्थर काम आते हैं, जो इन्हें कस कर पकड़ते हैं और फैलने से रोकते हैं। यदि आप सोच रहे हैं कि गोल पत्थर क्यों नहीं लगाए जाते हैं, तो इसका कारण यह है कि वे खुद बहुत फिसल जाते हैं, जिससे उनके लिए पटरियों को स्थिरता प्रदान करना मुश्किल हो जाता है।
ये भी पढ़ें: Income Tax Free State in India – भारत में 1 राज्य ऐसा भी, जहां नहीं देना पड़ता इनकम टैक्स, कितनी भी हो कमाई .. .
दूसरा कारण क्या है
नुकीले पत्थर न केवल पटरियों को फैलने से रोकते हैं, बल्कि वे ट्रैक पर किसी भी प्रकार के खरपतवार को भी नहीं उगने देते हैं। आपने अक्सर देखा होगा कि जहां ये पत्थर कम संख्या में होते हैं या बिल्कुल नहीं होते हैं, वहां पटरियों पर पौधे उगने लगते हैं। इससे ट्रेनों के संचालन में दिक्कत आ रही है। ये बारिश के पानी को सतह पर जमने नहीं देते और सीधे जमीन पर भेज देते हैं। कई बार बारिश के मौसम में ट्रैक के नीचे की मिट्टी धंसने या खिसकने लगती है तो ये ट्रैक रोड़े मिट्टी को हिलने से रोक देते हैं. एक और कारण यह भी माना जाता है कि जब ट्रेन पटरियों पर से गुजरती है तो काफी आवाज होती है और ये पत्थर कुछ हद तक इस आवाज को अवशोषित कर शोर को कम कर देते हैं।
रेलवे ट्रैक पर गिट्टी बिछाने के पीछे क्या है वजह, भारतीय रेल क्यों करती है समय-समय पर गिट्टी की देखभाल?
अगर आपके मन में भी हैं ये सवाल, तो इस वीडियो से मिलेगा आपके हर सवाल का जवाब। pic.twitter.com/wYzaTiskm6
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) May 12, 2022
स्लीपर क्या होते हैं?
हमने अभी ऊपर एक और शब्द का उल्लेख किया है, स्लीपर। रेलवे ट्रैक पर इन छोटे-छोटे पत्थरों के अलावा कंक्रीट की लंबी प्लेटें भी लगी होती हैं, जिन पर पटरियां बिछाई जाती हैं. इन्हें स्लीपर कहा जाता है। ट्रैक रोड़े भी इन स्लीपरों को स्थिरता प्रदान करते हैं। जब ट्रेन गुजरती है तो स्लीपर और गिट्टी का मिश्रण ही उसका वजन सहता है और किसी दुर्घटना की आशंका को कम करता है।
ये भी पढ़ें: How to Remove Peepal Tree – अगर घर की छत या दिवार पर उग जाये पीपल का पौधा तो क्या करें ?