डेली संवाद, जालंधर। Suhani Shah – बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कार को माइंड रीडिंग बताने वाली सुहानी शाह आजकल सुर्खियों में हैं। सबसे बड़ी सुर्खी धीरेंद्र शास्त्री को लेकर है, जो आजकल सोशल मीडिया से लेकर टीवी और इंटरनेट पर धमाल मचाए हुए हैं। धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कार को महज माइंड रीडिंग बताने वाली सुहानी शाह कौन हैं और किस तरह से अपनी प्रसिद्धि बटोर रही हैं, इस लेख में हम आपको पूरी जानकारी देंगे।
पं. धीरेंद्र शास्त्री की शक्तियों को महज माइंड रीडिंग बताने वाली सुहानी शाह की उम्र 32 साल है। सुहानी शाह को लोग जादूगरनी भी कहते हैं। सुहानी शाह का माने तो पं. धीरेंद्र शास्त्री के पास कोई दिव्य शक्ति या चमत्कारिक शक्तियां नहीं हैं, वह सिर्फ माइंड रीडिंग है जो कि एक आर्ट है और इसे कोई भी सीख सकता है।
सुहानी शाह (Suhani Shah) का दावा है कि उन्होंने कई टीवी चैनल्स और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इस तरह के कई माइंड रीडिंग केउदाहरण पेश कर चुकी हैं। चलिए इस लेख में जानते हैं कि आखिर सुहानी शाह कौन हैं? उन्होंने कहां से जादूगरी सीखी है और माइंड रीडिंग आखिर क्या होती है?
The Story of Suhani Shah – मन को पढ़ने वाली लड़की सुहानी शाह की कहानी
सबसे पहले सुहानी शाह के बारे में जानते हैं। सुहानी शाह राजस्थान के उदयपुर में 29 जनवरी 1990 को पैदा हुईं। सुहानी शाह शुरू से ही तेज दिमाग वाली थी। सुहानी शाह माइंड रीडर के साथ-साथ एक पॉपुलर Youtuber, कॉर्पोरेट ट्रेनर, लाइफ कोच, और पेशेवर हिप्नोथेरेपिस्ट भी हैं। शाह ने 5 किताबें भी लिखी हैं।
सुहानी शाह के पिता का नाम चंद्रकांत शाह है जो कि एक फिटनेस कंसंट्रेटर और ट्रेनर हैं। उनकी मां स्नेहलता एक हाउसवाइफ हैं। उनका एक बड़ा भाई भी है। इस समय चमत्कारी बाबा के साथ-साथ सुहानी शाह की जमकर चर्चा हो रही है। सुहानी शाह का दावा है कि उन्होंने कई नामचीन हस्तियों का दिमाग पढ़ कर दिखाया है।
पं. धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कार को लेकर सुहानी कहती हैं कि दरअसल कोई किसी का दिमाग नहीं पढ़ सकता है, बल्कि सामने वाले व्यक्ति के हाव-भाव, हरकतें और बॉडी लैंग्वेज से सारी चीजें पता लगा लेते हैं। आपको बता दें कि महज 7 साल की उम्र में सुहानी शाह ने अपना पहला शो गुजरात में किया था। सुहानी लगातार स्टेज शो भी करती हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। सोशल मीडिया पर सुहानी के लाखों फॉलोअर्स हैं। अकेले इंस्टाग्राम पर उनके 1.2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
सुहानी शाह का बालीवुड से करीब का रिश्ता है। वह एक्ट्रेस करीना कपूर, जाकिर खान, साइना नेहवाल और संदीप माहेश्वरी समेत कई लोगों के साथ स्टेज शेयर कर चुकी हैं। सुहानी के मातापिता का कहते हैं कि उसका बचपन से ही उनका जादूगर बनने का सपना था और काफी कम उम्र से ही वह माइंड रीडिंग की फील्ड में सक्रिय हैं।
जादूगरी की दिवाली सुहानी शाह को लोग प्यार से जादूपरी भी कहते हैं। वह 25 सालों से जादू करते आ रहीं हैं। ‘जादू परी’ (Magic Fairy) की उपाधी उन्हें ऑल इंडिया मैजिक एसोसिएशन ने दी है। सुहानी के पिता कहते हैं कि सुहानी सिर्फ क्लास 1 तक ही पढ़ी हुई हैं यह बात उन्होंने मोटिवेशनल स्पीकर और यूट्यूबर संदिप महेश्वरी के इंटरव्यू में भी बताया था।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Also Read in English : https://en.wikipedia.org/wiki/Suhani_Shah