डेली संवाद, चंडीगढ़। Jaya Kishori Biography in hindi – जया किशोरी (Jaya Kishori) एक कथावाचक और भजन गायिका हैं जिनका नाम आपने कई बार सुना होगा। जया किशोरी ने बहुत ही कम उम्र में लोगों को भगवत गीता, नानी बाई का मायरा और नरसी की भात जैसी कथाओं को अपनी मधुर तथा मीठी आवाज के माध्यम से लोगों को सुनाया है।
![Jaya Kishori Biography in Hindi – जया किशोरी का जीवन-परिचय और लाइफस्टाइल 2 Jaya Kishori Profile Photo (File Photo)](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2023/01/jaya.jpg)
यह भी पढ़े : Knowledge in Hindi – अंडे को फ्रिज में क्यों नहीं रखना चाहिए ?
Jaya Kishori एक प्रसिद्ध कथा वाचक है यह जहां कहीं पर भी कथा वाचन का प्रोग्राम करती है वहां पर लाखों की संख्या में लोग इन्हें सुनने के लिए आते हैं। करीब 9 साल की उम्र से ही आध्यात्म से जुड़ी होने के कारण जया किशोरी के पास ज्ञान का सागर है। उनका नाम तो जया शर्मा हैं, लेकिन अपने प्रशंसकों के बीच वह जया किशोरी के नाम से ही जानी जाती है।
भगवान् कृष्ण की भक्ति में लीन आज के युग की मीरा बाई कही जाने वाली जया किशोरी का जीवन परिचय उनकी आयु, जन्म, पति, परिवार सभी के बारे में आज आप यहाँ से जान सकेंगे। जया किशोरी का जन्म 13 अप्रैल 1995 को राजस्थान के सुजानगढ़ में गौड़ ब्राह्मण परिवार में हुआ। जया किशोरी का असली नाम जया शर्मा है।
जया किशोरी पेशे से कोई साध्वी या संत नहीं है यह एक सामान्य स्त्री है जो भजन तथा कथा वाचन का कार्य करती है। जया किशोरी के पिता का नाम राधेश्याम जी हरितपाल हैं तथा इनके माता का नाम गीता देवी हरितपाल है। Jaya Kishori अपने परिवार में अपने सभी भाई बहनों से बड़ी है वर्तमान समय में यह कोलकाता में रहती हैं। तथा पूरे दुनिया भर में कथा वाचन का कार्य करते है।
![Jaya Kishori Biography in Hindi – जया किशोरी का जीवन-परिचय और लाइफस्टाइल 3 Jaya Kishori Biography in hIndi, jaya kishori, motivational speaker jaya kishori, jaya kishori education, jaya kishori vs dhirendra shastri, jaya kishori higher education, pandit dhirendra krishan shastri education, dhirendra shastri higher education, jaya kishori bcom, dhirendra shastri ba pass, kathavachak dhirendra shastri, dhirendra shastri educational profile, jaya kishori educational profile, chhatarpur bageshwar dham, chhatarpur news, madhya pradesh news, national news, trending news, जया किशोरी, जया किशोरी की शिक्षा, जया किशोरी की पढ़ाई लिखाई, जया किशोरी उच्च शिक्षा, कितनी पढ़ी हैं जया किशोरी, जया किशोरी बनाम पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर, बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, कितने पढ़े लिखे हैं धीरेंद्र शास्त्री, बीकॉम पास हैं जया किशोरी, जया किशोरी बीकॉम, बीए पास धीरेंद्र शास्त्री, जया किशोरी बनाम धीरेंद्र शास्त्री, छतरपुर बागेश्वर धाम, मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी, कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2023/01/kishori-jaya.jpg)
Jaya Kishori Biography in Hindi – जया किशोरी बायोग्राफी हिंदी में
जया किशोरी की शिक्षा
जया किशोरी ने अपनी प्राथमिक शिक्षा महादेवी बिरला वर्ल्ड अकैडमी कोलकाता से पूरी की। इसके बाद आगे कॉलेज की पढ़ाई में बीकॉम की डिग्री 2020 में पुरी ली है पढ़ाई के साथ ही जया किशोरी भक्ति के मार्ग पर भी आगे बढ़ी, कई शास्त्रों, वेदों की शिक्षा प्राप्त की।
जया किशोरी का निजी जीवन
जया किशोरी का जन्म एक भारतीय ब्राह्मण परिवार में हुआ इस कारण इनके परिवार में भक्ति का माहौल बना रहता था। बचपन से ही Jaya Kishori को भगवान कृष्ण के प्रति काफी ज्यादा लगाव हो गया था, यह कृष्ण को अपना मित्र सखा सब कुछ मानती थी और कृष्ण की भक्ति में हमेशा मधुर गीत गाती थी।
![Jaya Kishori Biography in Hindi – जया किशोरी का जीवन-परिचय और लाइफस्टाइल 4 Jaya Kishori Biography in hIndi, jaya kishori, motivational speaker jaya kishori, jaya kishori education, jaya kishori vs dhirendra shastri, jaya kishori higher education, pandit dhirendra krishan shastri education, dhirendra shastri higher education, jaya kishori bcom, dhirendra shastri ba pass, kathavachak dhirendra shastri, dhirendra shastri educational profile, jaya kishori educational profile, chhatarpur bageshwar dham, chhatarpur news, madhya pradesh news, national news, trending news, जया किशोरी, जया किशोरी की शिक्षा, जया किशोरी की पढ़ाई लिखाई, जया किशोरी उच्च शिक्षा, कितनी पढ़ी हैं जया किशोरी, जया किशोरी बनाम पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर, बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, कितने पढ़े लिखे हैं धीरेंद्र शास्त्री, बीकॉम पास हैं जया किशोरी, जया किशोरी बीकॉम, बीए पास धीरेंद्र शास्त्री, जया किशोरी बनाम धीरेंद्र शास्त्री, छतरपुर बागेश्वर धाम, मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी, कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2023/01/jayaa.jpg)
उनके परिवार में हनुमान जी का सुंदरकांड हमेशा पढ़ा जाता था इसके बाद से उन्होंने भजन कीर्तन गाना प्रारंभ किया और धीरे-धीरे यह कई अलग-अलग राज्यों में भी भजन कार्यक्रम करने का कार्य शुरू कर दिया।
ये भी पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा में पैदल चल रहे सांसद की मौत
किशोरी ने बहुत ही कम उम्र में संस्कृत में लिंगाष्ठ्कम, शिव तांडव स्त्रोतम, रामाष्ठ्कम आदि को गाना शुरू कर दिया था इनकी मधुर वाणी सभी को काफी पसंद आती थी इसके बाद मात्र 10 साल की उम्र में Jaya Kishori ने सुंदरकांड सुना कर लाखों भक्तों को आनंदित किया। इसके बाद से जया किशोरी काफी ज्यादा पॉपुलर होती गई।
जया किशोरी के अवार्ड्स
2019 में हुए एक सर्वे फेम इंडिया एशिया पोस्ट सर्वे 2019 यूथ आइकॉन “ युवा” सर्वे रिपोर्ट के अनुसार जया किशोरी को युवा आइकॉन के रूप में भी माना गया है इस सर्वे में 18320 लोगों की राय ली गई जिसमें Jaya Kishori जी को “अध्यातम” की श्रेणी में रखा गया है। 2021 में उन्हें बेस्ट मोटिवेशनल स्पीकर के खिताब से नवाजा गया है।
इस बार Fame India Magazine में एशिया Post सर्वे ने 300 से भी ज्यादा नामी लोगों के नामों को विभिन्न मानदंडों पर कसा, जिसमें सामाजिक स्थिति, प्रतिष्ठा, आर्थिक व राजनीतिक व्यवस्था पर प्रभाव, छवि, उद्देश्य और प्रयास जैसे दस मानदण्डों को आधार बना कर किए गए स्टेकहोल्डर सर्वे में जया किशोरी जी को “अध्यात्म” श्रेणी में प्रमुख स्थान रखा है जो इनके लिए एक गर्व की बात है।
शादी
हर कोई व्यक्ति जया किशोरी जी के पति का नाम (jaya Kishori Husband Name) जानना चाहता है। लेकिन आपको बता दें कि जया किशोरी जी अभी तक अविवाहित है। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि वे कोई साधू या सन्यासिनी नहीं है, मात्र एक सामान्य महिला है। जया किशोरी ने कहा कि उनकी अभी शादी नहीं हुई है। इसमें बहुत देर है और वे यह कभी भी नहीं चाहेंगी कि शादी के कारण उनकी कथा प्रभावित हो।
यह भी पढ़े : What is Mind Reading ? | माइंड रीडिंग क्या है? | क्या आप भी जान सकते हैं मन की बातें?
महिला मोटिवेशनल स्पीकर 2021
जया किशोरी का नाम Female Motivational Speakers में आया है और उन्हें एक बेहतरीन अवार्ड भी मिला है, जिसका नाम है WOMEN BEST MOTIVATIONAL SPEAKERS 2021 जो कि Iconic Gold Awards 2021 में जया किशोरी को अवार्ड दिया गया है।
Official Website of Jaya Kishori : https://www.iamjayakishori.com/