डेली संवाद, पंजाब। Corona Virus In Punjab: कोरोना वायरस (Corona Virus) को लेकर केंद्र सरकार द्वारा जारी निर्देश पर देश की सभी राज्य सरकार और केंद्र सरकार और केंद्र शासित प्रदेश अलर्ट मोड पर हैं। पंजाब सरकार भी कोविड की रोकथाम के प्रयासों में लगी हुई है, लेकिन पंजाब के कई जिलों में अभी भी कोविड टेस्टिंग औसत से कम है। जानकरी के अनुसार 25 दिसंबर को पंजाब के 5 जिलों में कोविड टेस्टिंग को घटाकर 50 से भी कम कर दिया गया।
ये भी पढ़ें: एक्ट्रेस तुनिषा ने सीरियल के सेट पर ही कर ली खुदकुशी
जबकि वहीं पर 5 जिलों में 6 नए कोविड मरीज मिले हैं। जिसमे पटियाला में 2, अमृतसर, बठिंडा, मुक्तसर और एसएएस नगर में 1-1 कोविड मरीज मिला है। पटियाला में 130 लोगों का कोविड टेस्ट किया गया। पंजाब के 5 जिलों में जहां 50 से कम कोविड टेस्ट हुए हैं। इनमें फाजिल्का से 28, मलेरकोटला से 12, मनसा से 26, संगरूर से 39 और एसबीएस नगर से 39 शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: फेमस अरबपति कारोबारी की पत्नी से रेप
पंजाब के जिन जिलों में सबसे ज्यादा कोविड टेस्ट किए गए हैं, उनमें जालंधर में 906, लुधियाना में 632, अमृतसर में 570, तरनतारन में 460 और होशियारपुर में 391 लोगों की जांच की गई है। इसके अलावा पठानकोट में 262 और रोपड़ में 289 लोगों की कोविड जांच की गई लेकिन पंजाब के अन्य सभी जिलों में कोविड जांच की संख्या 105 से 177 तक है।
यहां है मोहम्मद रफी साहिब का घर, देखें LIVE
https://youtu.be/JnvyrSfcmc0