डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) के निर्देशन में राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान एक सहायक उपनिरीक्षक सुरिंदर सिंह को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।
ये भी पढ़ें: AAP के विधायक को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO
विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी एएसआई (ASI) सदर पठानकोट थाने में तैनात है। जिला पठानकोट के ग्राम समराला निवासी महाबीर सिंह की शिकायत पर सुरिंदर सिंह (नंबर 128/पठानकोट) को गिरफ्तार किया गया है।
इस संबंध में और जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता ने सतर्कता ब्यूरो से संपर्क किया और आरोप लगाया कि उक्त पुलिसकर्मी अपनी पत्नी और बेटे की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मामला दर्ज करने के बदले में 50,000 रुपये की रिश्वत मांग रहा था।
ये भी पढ़ें: पंजाब के Ex CM का करीबी नेता निकला डकैत, बड़ा खुलासा
प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत की जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और उक्त पुलिसकर्मी को दो सरकारी गवाहों की हाजिऱी में पहली किस्त के रूप में 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।
TOP 30 NEWS | 5.12.2022 || DAILY SAMVAD ||
https://youtu.be/Ee6p2Jq2j5c