डेली संवाद, गुरदासपुर। Punjab News: गुरदासपुर के विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा (Barindermeet Singh Pahra) विजिलेंस ब्यूरो पंजाब के राडार पर आ गए हैं और आज उनके साथ उनके परिवार के चार सदस्यों को पूछताछ के लिए विजिलेंस कार्यालय गुरदासपुर बुलाया गया, जहां विजिलेंस विभाग के एसएसपी ने उनसे करीब 7 घंटे तक पूछताछ की। उनसे उनकी संपत्ति का ब्योरा मांगा गया और 7 दिनों के बाद उन्हें 14 दिसंबर को फिर से पेश होने को कहा गया।
ये भी पढ़ें: AAP के विधायक को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO
इस मौके पर डीएसपी विजिलेंस द्वारा मारे गए सलूट पर बोलते हुए उन्होंने कहा डीएसपी विजिलेंस ने विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा को नहीं बल्कि विधायक के प्रोटोकॉल को सलूट किया है। साथ ही जिस मीडिया बेस ने इस खबर को चलाया है वह उन चैनलों को नोटिस भी भेजे जाएंगे।
मीडिया से बात करते हुए गुरदासपुर के विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा ने कहा कि उनके मामले में सतर्कता विभाग में शिकायत की गई है कि उनकी आय से अधिक संपत्ति है, लेकिन उनकी पृष्ठभूमि बिल्कुल स्पष्ट है और वे हर तरह की जांच के लिए तैयार हैं और विजिलेंस विभाग को पूरा सहयोग देंगे।
ये भी पढ़ें: पंजाब के Ex CM का करीबी नेता निकला डकैत, बड़ा खुलासा
उन्होंने कहा कि आज उनके भाई, पिता और चाचा के बेटे को बुलाया गया था और उनसे विवरण मांगा गया है उन्होंने आरोप लगाया है कि विजिलेंस विभाग सरकार के निर्देश पर काम कर रहा है और जांच के दौरान उसके पिता को भी परेशान किया गया जो डायबिटिक हैं।
TOP 30 NEWS | 5.12.2022 || DAILY SAMVAD ||
https://youtu.be/Ee6p2Jq2j5c