डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: सोमवार को पावरकॉम ने बिजली बिलों का भुगतान नहीं करने पर 5 प्राथमिक विद्यालयों के बिजली कनेक्शन काट दिए हैं। सरकारी प्राइमरी स्कूल बग्गा, भोईपुर, लंगेवाल, सैदपुर, बुढ़नवाल में बिजली कटने से अंधेरा छा गया है। इससे जहां स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है वहीं बच्चों के लिए खाना बनाना भी मुश्किल हो रहा है।
ये भी पढ़ें: AAP के विधायक को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बग्गा स्कूल में 74 बच्चे और 3 शिक्षक, भोईपुर में 108 बच्चे और चार शिक्षक, लंगेवाल स्कूल में 26 बच्चे और एक शिक्षक, जबकि सैदपुरमें 187 छात्र और चार शिक्षक हैं। पावरकॉम के मुताबिक, बग्गा, भोईपुर, बुढ़नवाल, लंगेवाल और सैदपुर के स्कूलों ने करीब डेढ़ साल से बिजली बिल नहीं भरा है. पावरकॉम के इन स्कूलों की ओर करीब 40 से 50 हजार रुपए खड़े थे।
ये भी पढ़ें: पंजाब के Ex CM का करीबी नेता निकला डकैत, बड़ा खुलासा
प्रखंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि 5 से 7 दिन में बिजली बहाल कर दी जाएगी। फोन पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि स्कूलों से बिजली के बिल मांगे जा रहे हैं और बाद में बिल कोषागार में भेज दिए जाएंगे। इस प्रक्रिया के बाद बिल हटा लिए जाएंगे। इतना समय स्कूलों को बिना बिजली के रहना होगा।
TOP 30 NEWS | 5.12.2022 || DAILY SAMVAD ||
https://youtu.be/Ee6p2Jq2j5c