डेली संवाद, लुधियाना। NIA Raid in Punjab: पंजाब के लुधियाना से बड़ी खबर है। लुधियाना के गुड़ मंडी में एक व्यापारी की दुकान पर छापेमारी हुई है। बताया जा रहा है कि एनआईए (NIA) और नार्कोटिक्स कंट्राेल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) की दिल्ली (Delhi) और चंडीगढ़ (Chandigarh) की टीम ने छापेमारी की है।
ये भी पढ़ें: कॉलेज में छात्रा से सीनियर्स ने जबरन KISS कराया
एनआईए की कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया। यहां दुकान से 52 लाख रुपये की करंसी बरामद की गई है। यह करंसी असली है या नकली इस संबंधी भी अधिकारियों की तरफ से कोई जानकारी साझा नहीं की जा रही है। फिलहाल छापेमारी जारी है।
ये भी पढ़ें: पाखंडी बाबा चमत्कार की आड़ में महिलाओं से बनाता अवैध संबंध
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एनसीबी ने मनी एक्सचेंजर की दुकान में दबिश दी है। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक रेड जारी है। इस मामले में अभी किसी अधिकारी ने पुष्टि नहीं की कि रेड दौरान क्या मिला है, लेकिन सूत्रों मुताबिक जिस जगह रेड की गई है इस जगह से ड्रग मनी का आदान प्रदान किया गया है। मामले की जांच अभी जारी है।
जालंधर में पार्षद पति की गिरफ्तारी से गुस्साए कांग्रेसियों ने घेरा पुलिस थाना, जबरदस्त हंगामा
https://youtu.be/_wv2CfltDAY