डेली संवाद, शोपियां। Jammu & Kashmir: जम्मू कश्मीर में कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandits) के खिलाफ आतंकी हमले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। शोपियां में शनिवार को एक बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया है, जब आतंकियों ने एक कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी है। यह अधिकारियों ने दी है।
ये भी पढ़ें: पंजाब में 9 इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के दफ्तरों को बंद करने के आदेश
पिछले कुछ महीनों में कश्मीरी पंडितों और देश के अन्य इलाकों से रोजगार की तलाश में कश्मीर घाटी पहुंचने वाले लोगों के खिलाफ लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं, जिनमें कुछ लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक, शोपियां में आतंकियों ने पूरन कृष्ण भट नाम के शख्स को गोली मार दी।
ये भी पढ़ें: डेज होटल और केएल सहगल मैमोरियल को नोटिस
अधिकारियों ने बताया कि गंभीर रूप से जख्मी पूरन कृष्ण भट को शोपियां अस्पताल ले जाया गया, हालांकि इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पूरन कृष्ण भट पर दक्षिण कश्मीर जिले के चौधरी गुंड इलाके में उनके आवास के नजदीक हमला किया गया था। उस वक्त वे एक बाग की ओर जा रहा था ।उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
#Update | Terrorists fired upon a civilian (minority) Puran Krishan Bhat while he was on his way to an orchard in Chowdari Gund, Shopian. He was immediately shifted to hospital for treatment where he succumbed. Area cordoned off. Search in progress: Jammu and Kashmir Police
— ANI (@ANI) October 15, 2022
कश्मीर में पिछले साल अक्टूबर से लगातार टारगेट किलिंग देखी जा रही है। पीड़ितों में से कई प्रवासी श्रमिक या कश्मीरी पंडित हैं। पिछले साल अक्टूबर में पांच दिनों में सात लोग मारे गए थे।इनमें एक कश्मीरी पंडित, एक सिख और दो प्रवासी हिंदू शामिल थे।
अवैध निर्माण पर चला नगर निगम का बुलडोजर। देखें VIDEO
https://youtu.be/CdcO1l6OASk