डेली संवाद। Bihar News: बिहार सरकार ने वहां के किसानों को बड़ा तोफहा दिया है जिसमे उन्होंने मक्का प्रोसेसिंग यूनिट की इकाई लागत पर किसानों और व्यक्तिगत निवेशकों को 15% और किसान उत्पादक संगठन यानी एफपीओ को 25% तक की सब्सिडी देने का फैसला लिया है।
इसे भी पढ़ें: जालंधर में विरासत हवेली सील, नगर निगम ने की बड़ी कार्रवाई
खेती-किसानी के साथ-साथ गांवों में भी अब व्यवसाय के अलग-अलग विकल्पों को खोजा जा रहा है। इन विकल्पों के सहारे अब सरकार किसानों की आय को दोगुनी करने का प्रयास कर रही है। जिनमे खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को भी शामिल किया जा रहा है। इसी कड़ी में बिहार सरकार ने मक्का के खाद्य प्रसंस्करण यानी फूड प्रोसेसिंग के लिए अनुदान देने की घोषणा की है।
बिहार सरकार के इस फैसले के मुताबिक किसानों, व्यक्तिगत निवेशकों और किसान उत्पादक संगठनों को इस सब्सिडी के लाभ की प्राथमिकता दी जाएगी। योजना के तहत मक्का प्रोसेसिंग यूनिट की इकाई लागत पर किसानों और व्यक्तिगत निवेशकों को 15% और किसान उत्पादक संगठन यानी एफपीओ और एफपीसी को 25% तक की सब्सिडी दी जाएगी।
इसके लिए बिहार के निवासियों को बिहार कृषि विभाग, बागवानी निदेशालय या बिहार कृषि निवेश प्रोत्साहन नीति की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। योजना की अधिक जानकारी के लिए जनपद के सहायक निदेश उद्यान विभाग से भी संपर्क किया जा सकता है।
‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बीच चल रहा है ‘कांग्रेस छोड़ो’ अभियान
https://youtu.be/rwN9K2e0kpU