डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर सैंट्रल हलके में अवैध रूप से बनाए गए नाज कांप्लैक्स की तीन मंजिला इमारत पर बुलडोजर चलेगा। इसके साथ ही 100 रुपए में भोजन करवाने वाली दुकानों समेत 50 अवैध दुकानें या तो सील होंगी, या फिर ध्वस्त की जाएंगी। क्योंकि निगम के सर्वे रिपोर्ट में यह सभी अवैध है। उधऱ, जोशी अस्पताल मामले में बिल्डिंग ब्रांच के अफसरों को गाज गिरने वाली है। खबर को लाइव देखने के लिए क्लिक करें – डेली संवाद LIVE
सैंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा आज एक्शन में दिखे। उन्होंने जोशी अस्पताल की अवैध बेसमेंट खुदवाने वाले मामले में कोई कार्ऱवाई होते न देख सीधे पुलिस कमिश्नर दफ्तर पहुंच गए। उन्होंने डीसीपी जगमोहन सिंह से कार्ऱवाई न करने पर सवाल जवाब किया। विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि इस पूरे मामले में पुलिस औऱ निगम अधिकारी जोशी अस्पताल को बचाने में जुटे हैं। इसे लेकर कल चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात के दौरान चर्चा करेंगे।
इसे भी पढ़ें: स्मार्ट सिटी के लखविंदर बर्खास्त, अब कुलविंदर पर गिरेगी गाज
जालंधर में जोशी अस्पताल (JOSHI HOSPITAL) के अवैध बेसमेंट खुदवाने वाले एमटीपी, एटीपी, इंस्पैक्टर, ड्राफ्ट्समैन, आर्कीटेक्ट और ठेकेदार जब्बार खान के खिलाफ जल्द ही सख्त कार्ऱवाई होने वाली है। इसे लेकर विधायक रमन अरोड़ा ने साफ कहा है कि कोई भी भष्ट्राचारी बचेगा नहीं।
यह है मामला
जोशी अस्पताल में अवैध बेसमेंट मामले में तत्कालीन निगम कमिश्नर ने माना कि निर्माण में बड़ी गड़बड़ी हुई है। जांच में सामने आया है कि जिस जगह पर बेसमेंट के लिए खुदाई की जा रही थी, उस जगह का कोई भी नक्शा पास नहीं करवाया गया और आसपास के बिल्डिंग मालिकों से ‘नो आब्जेक्शन सर्टीफिकेट भी नहीं लिया गया। जोशी अस्पताल प्रबंधन ने करीब 92 मरला जमीन पर बेसमेंट और बिल्डिंग निर्माण का नक्शा पास करवाया हुआ था लेकिन वहां पर अभी तक काम शुरू नहीं किया।
इसके साथ लगती 12 मरला जमीन पर किसी भी निर्माण या बेसमेंट के लिए मंजूरी नहीं ली थी लेकिन काम शुरू करवा दिया। 12 मरला जमीन पर खुदाई के कारण आसपास की इमारतों में दरारें आ गईं। जांच के बाद निगम कमिश्नर ने 92 मरला जमीन पर बेसमेंट और बिल्डिंग निर्माण के लिए पास करवाए गए नक्शे को निलंबित कर दिया था।
नाज कांप्लेक्स की अवैध इमारत होगी ध्वस्त, दुकानें होंगी सील
नाज कांप्लैक्स में अवैध रूप से बनी तीन मंजिला इमारत ध्वस्त होगी। अवैध रूप से जो दुकानें बनी हैं, उसे सील किया जाएगा। नाज कांप्लैक्स का सर्वे काम पूरा हो गया। सर्वे में बताया गया है कि कितना एरिया नाजायज रूप से बनाया गया है। इसके लिए एमटीपी, एटीपी और बिल्डिंग इंस्पैक्टर पर भी गाज गिरेगी।
विधायक रमन अरोड़ा ने बताया कि इसकी शिकायत मुख्यमंत्री आफिस में की गई थी। उसके बाद स्थानीय निकाय मंत्री इंदरबीर सिंह निज्जर से भी शिकायत की गई है। उन्होंने कहा कि दो महीने तक सीएम आफिस की चिट्ठी दबाए रखने वाले अफसरों पर कार्ऱवाई होगी। इसके लिए कल चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे।
जोशी अस्पताल पर कार्रवाई न किए जाने से MLA रमन अरोड़ा नाराज, पहुंचे पुलिस कमिश्नर दफ्तर
https://www.youtube.com/watch?v=oz4XJwGVO4g