डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब में एक बड़ी ठगी का मामला सामने आया। पंजाब के जालंधर में पुलिस (Jalandhar Police) ने चड्ढ़ा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड (Chadha Engineering Private Limited) के 2 मालिकों के खिलाफ 9 लाख की ठगी करने का मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा जाने का प्लान? पहले पढ़ लें ये खबर! PEI की नई नीति आपके लिए भी बन सकती है मुसीबत
मिली जानकारी के अनुसार थाना डिवीजन नंबर-8 के एरिया में पड़ते इंडस्ट्रीयल एस्टेट एरिया के चड्ढा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के 2 मालिकों द्वारा हैंडटूल्स बनाने वाली कंपनी से ये ठगी की है।

एडवांस के तौर पर 9 लाख रुपए दिए
पीड़ितों द्वारा उक्त कंपनी को ऑर्डर दिया गया था, जिसके एडवांस के तौर पर 9 लाख रुपए दिए गए थे। मगर न तो आर्डर तैयार करके दिया गया और न ही उनके पैसे लौटाए गए।
थाना-8 में चड्ढा इंजीनीयरिंग प्राइवेट लिमिटेड के मालिक सत्विक चड्ढा और अंकित चड्ढा के खिलाफ फ्रॉड का केस दर्ज किया गया है। जबकि अन्य मालिकों की भूमिका सामने न आने पर उन्हें क्लीन चिट दे दी गई थी।
पीड़ित कारोबारी संदीप सिक्का ने पुलिस को बताया
थाना रामामंडी के अधीन आते सूर्या एनक्लेव के रहने वाले पीड़ित संदीप सिक्का ने पुलिस को बताया कि वह सुमन मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्रीयल एस्टेट में पार्टनर है और हैंडटूल्स बनाने का काम करते हैं। साल 2021 में वह चड्ढा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के मालिक सत्विक चड्ढा और अंकित चड्ढा से मिला थे।

उसने अपनी कंपनी के लिए 3100 बैंच वाइस (लोहे का सामान) बनवाने थे। जिसके लिए उन्होंने उक्त आरोपियों के साथ डील की थी। आरोपियों को कुल 31.26 लाख रुपए देने थे।
उसने चड्ढा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के बैंक खाते में 18 फरवरी 2021 को 1 लाख रुपए, 23 मार्च 2021 को 3 लाख, 23 जुलाई 2021 को 3 लाख और 6 अगस्त 2021 को 2 लाख रुपए (कुल 9 लाख) ट्रांसफर किए। मगर अगस्त तक उनका आर्डर तैयार नहीं किया गया।
जल्द आरोपियों को नोटिस जारी करेगी पुलिस
जब दबाव बनाया गया तो आरोपियों ने टालमटोल करना शुरू कर दिया। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई तो जांच के बाद ये केस दर्ज किया गया। जल्द आरोपियों को पुलिस नोटिस जारी कर जांच में शामिल करेगी। अगर वह जांच में सहयोग नहीं करते को उन्हें गिरफ्तार किया जाएघी।