डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब में भले ही सत्ता परिवर्तन हुआ है और राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार है, लेकिन जालंधर में आम आदमी पार्टी की सरकार की सख्ती बिल्कुल नजर नहीं आ रही है। खासकर अवैध कामर्शियल इमारतों औऱ कालोनियों के मसले पर जालंधर के अधिकारियों पर अभी तक कोई बड़ा एक्शन नहीं हुआ है, जिससे रातोंदिन अवैध निर्माण हो रहे हैं।

एक ही ऐसा ही मामला नगर निगम मुख्यालय से चंद कदम दूर फगवाड़ा गेट मार्केट का है। यहां अवैध रूप से एक नहीं बल्कि दो-दो कामर्शियल इमारतें बन रही हैं, लेकिन निगम अधिकारी इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। हैरानी की बात तो यह है कि उक्त कामर्शियल इमारत पर एक पूर्व विधायक का संरक्षण बताया जा रहा है। यही नहीं, चर्चा है कि इन दोनों इमारतों से निगम कमिश्नर के नाम पर वसूली भी की गई है।
निगम अधिकारी कार्ऱवाई नहीं कर रहे हैं
फगवाड़ा गेट मार्केट में अवैध रूप से बन रही दो अवैध बिल्डिंगें करप्शन की प्रत्यक्ष सबूत है। इन इमारतों का नक्शा कोई और पास है, मौके पर यहां कामर्शियल कांप्लैक्स बनाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इन इमारतों के पीछे कांग्रेस के एक नेता और पूर्व विधायक का हाथ है, जिससे निगम अधिकारी कार्ऱवाई नहीं कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: जालंधर नगर निगम के 7 अफसरों को शोकाज नोटिस

ये बिल्डिंग मिलाप चौक से फगवाड़ा गेट की शुरुआत पर ही लवली इलेक्ट्रॉनिक के साथ राज महल होटल के सामने और दूसरी बिल्डिंग भगत सिंह चौक से पहले मोबाइल हाउस के ठीक बगल में बन रही है। लवली इलेक्ट्रानिक की पहली इमारत भी विवादों में पड़ गई थी। कहा जाता है कि एक एटीपी ने इस पर मेहरबानी दिखाई औऱ पूरी इमारत बनवा दी।
मुख्यमंत्री मान का ब़डा फैसला, जल-जंगल और जमीन पर क्या बोले
https://youtu.be/Lt92W7DQ6w8