डेली संवाद, जालंधर
जालंधर के पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह के आदेशानुसार डिप्टी कमिशनर पुलिस जालंधर जसकिरनजीत सिंह तेजा ने विवरण फ़ौजदारी संहिता 1973 की धारा 144 अधीन प्राप्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए आदेश जारी किये हैं कि कमिशनरेट पुलिस के अधिकार क्षेत्र में सभी रैस्टोरैंट, क्लब, बार, पब और ऐसीं अन्य खाने -पीने वाले स्थानों में रात 11 बजे के बाद भोजन और शराब आदि का आर्डर नहीं लिया जायेगा और 11 बजे के बाद किसी भी नये ग्राहक को रैस्टोरैंट, क्लब, बार, पब आदि में दाख़िल होने की इजाज़त नहीं दी जायेगी।
आदेश में यह भी कहा गया है कि सभी रैस्टोरैंट, क्लब, बार और पब या ओर ऐसीं खाने -पीने वाले स्थानों (केवल अहाता) जिनके पास लायसेंस हैं आधी रात 12 बजे पूर्ण तौर पर बंद हो जानी चाहिए। यदि शराब की दुकान के साथ कोई अहाता लगता है तो यह भी लायसेंस में दर्ज शर्तों अनुसार रात 11 बजे को पूर्ण तौर पर बंद हो जाने चाहिए।
रात 10 बजे तक ही डीजे
आदेशों में यह भी कहा गया है कि माननीय भारत की सुप्रीम कोर्ट के आदेशों अनुसार आवाज़ पैदा करने वाले किसी भी साधन की तरफ से पैदा किया शोर का स्तर 10 डीबी(ए) से अधिक नहीं होना चाहिए। इस लिए सभी संस्थानो को इस मापदंड को बरकरार रखना यकीनी बनाना चाहिए।
आदेशों में यह भी कहा गया है कि आवाज़ पैदा करने वाले साधन जैसे डी.जे, लाइव आर्केस्टरा /सिंगरज आदि रात 10 बजे के बाद बंद हो जाने चाहिए या उनकी आवाज़ कम हो जानी चाहिए और रात 10 बजे के बाद किसी भी इमारत या कैंपस की चार -दीवारी से बाहर आवाज़ सुनाई नहीं देनी चाहिए। वाहनों में म्युज़िक सिस्टम की आवाज़ दिन के किसी भी समय वाहन से बाहर नहीं आनी चाहिए। यह आदेश 07.03.2022 से 06.05.2022 तक लागू रहेगा।
अवैध कालोनी पर अफसरों पर फुल कृपा, कमिश्नर ने भी बंद की अपनी आंखें, देखें
https://youtu.be/r10wwzdIAy4