रजनीश शुक्ला
डेली संवाद, जालंधर
नगर निगम जालंधर के कुछ अधिकारी विधायक और उनके पीए के साथ मिलकर अवैध कालोनी काट रहे हैं। ये अवैध कालोनी कुछ एकड़ में नहीं, बल्कि कई एकड़ में फैली है। जिससे सरकार के राजस्व को भारी नुकसान हो रहा है। सरकार को विधायक के खासमखास और कुछ अधिकारी ही नुकसान पहुंचा रहे हैं।
ताजा मामला जालंधर कैंट हलके में पड़ते अलीपुर और मिट्ठापुर इलाके का है। यहां कांग्रेस के एक विधायक के खासमखास और कुछ अधिकारी मिलकर कई एकड़ में अवैध रूप से कालोनी काट रहे हैं। हैरानी की बात तो यह है इसकी शिकायत नगर निगम के कमिश्नर से भी की गई है, लेकिन मामला एक विधायक के खासमखास से जुड़ा होने के कारण कार्रवाई नहीं हो रही है।
बस स्टैंड के पास 40 दुकानों की अवैध मार्केट
सूत्र बता रहे हैं कि कांग्रेसी विधायक के इस खासमखास ने बस स्टैंड के पास 40 दुकानों की मार्कीट बनाई थी। तब नवजोत सिद्धू स्थानीय निकाय मंत्री थे और वे खुद जालंधर आकर विधायक के इस खासमखास की अवैध मार्किट पर डिच चलाई थी। नगर निगम के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इसमें निगम के कुछ अधिकारी का हिस्सा है।
निगम के इस अधिकारी ने यह भी बताया कि अलीपुर में भट्टी कोल्ड स्टोरेज के सामने अवैध कालोनी काटी गई है। करीब 4 एकड़ में काटी गई इस अवैध कालोनी में सीवरेज और पानी की पाइपें बिछाई जा रही है। उक्त अधिकारी के मुताबिक विधायक के खासमखास ने खुद को विधायक का पीए बता कर कालोनाइजर से सांठगांठ किया। इसके बाद निगम के कुछ अधिकारियों को मोटी रकम खिलाई गई।
इंदौर का माइकल जैक्सन, चौराहे पर स्टेप, देखें
https://youtu.be/XLIu7aBtztc