लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दो तस्वीरें अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट कीं। ये तस्वीरें देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। इन तस्वीरों में पीएम मोदी सीएम योगी के कंधे पर हाथ रखे हुए चल रहे हैं और दोनों के बीच किसी बात पर चर्चा हो रही है।
एक तस्वीर आगे से ली गई है जबकि दूसरी तस्वीर पीछे की ओर से खींची गई है। योगी ने तस्वीरों के साथ एक कविता भी पोस्ट की है। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले पोस्ट की गई योगी की इन तस्वीरों के चुनावी मायने निकाले जा रहे हैं। योगी ने जो लिखा वह भी सियासती संकेत देने वाला है। दोनों की गुफ्तगू भी सियासी नजर आ रही है।
‘आएंगे योगी जी और मोदी जी’
योगी ने लिखा, ‘हम निकल पड़े हैं प्रण करके, अपना तन-मन अर्पण करके। जिद है एक सूर्य उगाना है, अम्बर से ऊंचा जाना है, एक भारत नया बनाना है।’ इस तस्वीर को लेकर बलिया सांसद और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा वीरेंद्र सिंह मस्त ने भी शेयर किया। उन्होंने लिखा, ‘चाहे जितना जोर लगालो जीतेगी बीजेपी ही आएंगे फिर योगी जी आएंगे फिर योगी जी।’
हम निकल पड़े हैं प्रण करके
अपना तन-मन अर्पण करके
जिद है एक सूर्य उगाना है
अम्बर से ऊँचा जाना है
एक भारत नया बनाना है pic.twitter.com/0uH4JDdPJE— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) November 21, 2021
इस तस्वीर को शेयर करते हुए सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने लिखा, ‘तू न थकेगा कभी, तू न रुकेगा कभी, तू न मुड़ेगा कभी, कर शपथ, कर शपथ, कर शपथ, अग्निपथ अग्निपथ अग्निपथ !’
जिनके कंधे पर ये हाथ हो उसका कोई क्या ही बिगाड़ सकता है। pic.twitter.com/Q6lTmzKsmg
— Mrityunjay Kumar (@MrityunjayUP) November 21, 2021
यूपी चुनाव पर नजर
यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। यूपी सीएम योगी और पीएम मोदी चुनाव जीतने के लिए लगातार रैलिया, शिलान्यास, लोकापर्ण और कई आयोजन कर रहे हैं। पीएम भी लगातार यूपी पर ध्यान केंद्रित दिए हैं। मोदी भी योगी की लगातार तारीफें कर रहे हैं और योगी भी भाषणों में पीएम मोदी की योजनाओं का गुणगान कर रहे हैं।
रिहाईशी इलाके मेंं घुसा ओवरलोड ट्रक, फिर हुआ बड़ा हादसा
https://youtu.be/ZfgxRwyyibQ