डेली संवाद, सीकर
मनुष्य जीवन में गुरु भक्ति करने, गुरु को खुश करने के तरीके बताने-समझाने वाले, जिससे जीवात्मा का उद्धार हो सके और जीते जी मुक्ति-मोक्ष प्राप्त हो सके ऐसे समय के पूरे समरथ सतगुरु उज्जैन वाले बाबा उमाकान्त जी महाराज ने 21 नवंबर 2021 को सीकर, राजस्थान में दिए व यूट्यूब चैनल जय गुरुदेव यूकेएम पर प्रसारित संदेश में प्रभु प्राप्ति का रास्ता नामदान की अमृत वर्षा करते हुए मनुष्य शरीर का महत्व के बारे में बताया कि संतों की दया मनुष्य पर, जीव-जंतुओं पर भी हो जाती है।
जब मनुष्य नहीं समझ पाता है कि मनुष्य शरीर किस लिए मिला है तो जीवन भर खाने-पीने, बच्चा पैदा करने में ही लगा रह जाता है। मनुष्य शरीर जो भजन करने, अच्छा काम, पुण्य कर्म करने के लिए मिला, इससे जब पाप कर्म बन जाते हैं तो सजा मिल जाती है। जैसे यहां का नियम है, ऐसे ही कुदरत का नियम है।
पाप करोगे और बचाने वाले गुरु नहीं मिलेंगे तो चौरासी-नरकों में जाना ही जाना है
ज्यादा पाप किया तो नरक में जाना पड़ेगा, कम पाप किया तो मुर्गा, बकरा, कीड़ा-मकोड़ा, पेड़ आदि के शरीर में डाल दिया जाता है सजा भोगने के लिए। पेड़ में भी जान होती है। उनको भी सजा भोगने के लिए खड़ा कर दिया गया, 50 साल, 100 साल खड़े रहो। संतों की जब दया हो जाती है तो सीधे ही उनको मनुष्य योनि मिल जाती है। इसलिए गुरु समझाते हैं कि भजन कर लो, जीवन की ये घड़ी और सांसों की पूंजी बड़ी कीमती है, इसका उपयोग कर लो।
अभी मनुष्य शरीर में मौजूद वक़्त के गुरु, मास्टर, डॉक्टर के पास जाना ही पड़ता है
समय की, वक्त के नाम की, वक्त के डॉक्टर, हकीम, मास्टर की कीमत होती है, वक्त के सतगुरु की कीमत होती है। पहचानो। कोई कहे पुराने वैद्य से इलाज कराकर ठीक हो जाएंगे, पुराने मास्टर से पढ़ लेंगे तो कैसे हो सकता? वक्त गुरु, वक्त के मास्टर, वक्त के डॉक्टर के पास जाना ही पड़ता है। वक्त के नाम को याद करना पड़ता है।
वक्त का नाम जय गुरु देव नाम है इसीलिए तो कहा जाता है बच्चों को इकट्ठा करके और सब लोग जय गुरु देव नाम बोलो और बुलवाओ। गुरु महाराज का जगाया हुआ नाम है, कहीं भी बोलोगे, मदद मिलेगी।
बीमारी तकलीफ में जय गुरु देव नाम मुसीबत में मददगार होगा। जय गुरु देव नाम की ध्वनि बच्चे और बच्चियों जब बोलने लगे तो बीमारियां दूर होंगी, लड़ाई-झगड़ा कम होगा, खत्म होगा, रुपया पैसा में बरकत दिखाई पड़ने लगेगी। परीक्षा लेकर देख लो।
रिहाईशी इलाके मेंं घुसा ओवरलोड ट्रक, फिर हुआ बड़ा हादसा
https://youtu.be/ZfgxRwyyibQ