नई दिल्ली। हरियाणवी डांसर सपना चौधरी आज देश-दुनिया में जाना पहचाना नाम हैं. अपने यूनिक डांस स्टाइल की वजह से इस समय वो हरियाणा की सुपर सेलिब्रिटी की लिस्ट में शामिल हैं. सपना चौधरी सोशल मीडिया में भी खूब एक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम पर शेयर किए उनके वीडियो आते ही वायरल हो जाते हैं।
इस समय उनका ऐसा ही एक वीडियो हर तरफ छाया हुआ है जो चंद घंटों में लाखों बार देखा जा चुका है और करीब 60 हजार लोगों ने इसे पसंद किया है। वायरल हो रहा वीडियो देखकर मालूम होता है कि चौधरी का कोई दोस्त घर पर मौजूद है, जिसे वो इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैंस से रूबरू कराती हैं. मगर इस दौरान वो ऐसा कुछ करती हैं देखकर हंसी नहीं रुकेगी।
देख सकते हैं कि ‘सपना चौधरी अपने दोस्त’ को कैमरे के सामने ले जाकर कहती हैं- ‘तो हेलो गाइज यो है अपना दोस्त हैं पिंकू, और यो अमेरिका से आया है.’ इतना कहते ही वो मजाक करते हुए दोस्त की छाती पर जोर से हाथ मारती हैं, मगर वो बेचारा छाती पकड़कर नीचे बैठ जाता है. ये देखते ही डांसर सपना फ्रेम से गायब हो जाती है. वीडियो में दृश्य देखना सबसे ज्यादा मजेदार लगता है।
पूरा वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें
https://www.instagram.com/reel/CWaBC6EBd0z/?utm_source=ig_web_copy_link