डेली संवाद, जालंधर
शिरोमणि भगत बाबा नामदेव जी महाराज का 751वा प्रकाश उत्सव मथुरा नगर गुरुद्वारा शिरोमणि भगत बाबा नामदेव में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें नार्थ क्षेत्र के विधायक बावा हेनरी एवं इलाका पार्षद दीपक शारदा विशेष रुप से उपस्थित होकर शिरोमणि भगत बाबा नामदेव जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया।
प्रकाश उत्सव में पंजाब भर से आए प्रसिद्ध रागी जत्थो ने शिरोमणि भगत बाबा नामदेव जी महाराज की महिमा का गुणगान कर सभी बाबा जी के भक्तों को निहाल किया। प्रकाश उत्सव में आए भक्तो को बधाई देते हुए विधायक बावा हेनरी ने गुरुद्वारा शिरोमणि भगत बावा नामदेव मथुरा नगर की धर्मशाला की उसारी के लिए 1 लाख रुपए की सहयोग राशि की घोषणा की।
विधायक ने विश्वास दिलाया कि गुरुद्वारा शिरोमणि भगत बाबा नामदेव जी के लिए जो भी और हमारी सेवा लगाएंगे मै और मेरे पार्षद सदा आपकी सेवा में खड़े है। इस प्रकाश उत्सव समारोह में क्षेत्रीय टांग सभा रजिस्टर्ड जालंधर एवं भक्त नामदेव मॉडल स्कूल के सभी सदस्यों ने उपस्थित होकर आए हुए अतिथियों को सरोपा देकर सम्मानित किया एवं प्रसाद रूपी लंगर सभी भक्तों में वितरित किया गया।
इस मौके पर प्रधान रणजीत सिंह करीर, जनरल सेक्टरी सुखदेव सिंह हरड, सीनियर उपप्रधान भगवान सिंह फरवाहा, जसवीर सिंह रतन, अमरीक सिंह बेदी, पार्षद अवतार सिंह, मंगत सिंह बागड़िया सहित मथुरा नगर वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान राकेश दुग्गल लकी, सुरेंदर बेरी, राजविंदर सिंह राजा, गुरदीप सिंह विरदी, राकेश करबल, राकेश विज, राकेश जस्सल, भूपेंद्र सिंह, राकेश महाजन, के.के बांसल सहित इलाका निवासी मौजूद थे।
कांग्रेस में MLA टिकट वितरण को लेकर Dy CM ओपी सोनी ने कही बड़ी बात, देखें VIDEO
https://youtu.be/RBBYGdp1VYI