चंडीगढ़। पंजाब सरकार को बड़ा झटका लगा है। एडिशनल एडवोकेट जनरल मुकेश बेरी ने इस्तीफा दे दिया है। मंगलवार को ही सरकार ने एडवोकेट जनरल एपीएस देयोल को हटा दिया था। बेरी ने इस्तीफे में सरकार को कहा कि वो इस तरह वकीलों का अपमान न करें। बेरी ने एडवोकेट देयोल के समर्थन में इस्तीफा दिया है।
इस्तीफे में उन्होंने कहा कि उन्हें वकालत करते हुए 28 साल हाे चुके हैं। 27 साल उन्होंने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में ड्यूटी निभाई। वह बार कौंसिल के चेयरमैन भी रह चुके हैं। इस बारे में मुकेश बेरी ने कहा कि देयोल के साथ हुए रवैए से मुझे दुख हुआ। उन्होंने कहा कि सरकार वकीलों को जलील कर रही है। इन हालातों में मैं काम नहीं कर सकता था।
पहले एडवोकेट पटवालिया के साथ भी गलत किया
उन्होंने कहा कि एडवोकेट देयोल टॉप क्रिमिनल लॉयर हैं। अगर कोई उनकी सेवाएं नहीं लेना चाहता तो वो राज्य के हित नहीं चाहता। एडवोकेट बेरी ने कहा कि पहले दिल्ली से वकील आते थे लेकिन डेढ़ महीने से एडवोकेट देयोल यहीं से कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि इससे पहले डीएस पटवालिया को एडवोकेट जनरल नियुक्त कर दिया। उन्होंने बधाई भी ले ली लेकिन बाद में पता चला कि उन्हें नहीं लगाया गया है। रात को ही इस बारे में खबरें आने लगी। सरकार को इस तरह के फैसले नहीं लेने चाहिए।
रंधावा के दामाद को लेकर घमासान
बेरी के साथ एडिशनल एजी नियुक्त किए गए तरूणवीर लहल को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। तरूणवीर पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा के दामाद हैं। रंधावा के पास गृह मंत्रालय भी है। विरोधियों से लेकर कांग्रेसी विधायक फतेहजंग बाजवा ने भी उन पर निशाना साधा कि वह घर के गृह मंत्री बन गए हैं।
CM चन्नी और सिद्धू के साथ केजरीवाल पर रूबी ने निकाली भड़ास
https://youtu.be/i0-YAu98UbQ
लेटेस्ट हिन्दी न्यूज के लिए इसे क्लिक करें और हमारे Telegram ग्रुप को अभी ज्वाइन करें