डेली संवाद, जालंधर
जनता एकता दल के चेयरमैन और समाज सेवक दीनानाथ प्रधान ने वार्ड-16 और आस-पास के इलाकों में लाभापात्रियों के पैंशन बनवाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। इस तरह वे रोजाना विधना, बुढापा पेंशन बनवा रहे हैं।
दीनानाथ प्रधान ने बताया कि पिछले पांच साल से वे इलाके की सेवा कर रहे हैं। लाभ पात्रियों के राशन कार्ड, पेंशन, सगुन स्कीम समेत राशन वितरण का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके लिए उनकी पूरी टीम दिनरात काम कर रही है।
दीनानाथ प्रधान ने आज भारत नगर स्थित अपने आफिस में शिवदेव सिंह, चरणजीत कौर, संग्रामी देवी, कमला देवी, तोशी, नीलम कौर, मधुबाला और भी कई बुढ़ापा पेंशन, विधवा पेंशन, हैंडीकैप पेंशन लगवा कर दिया। इलाके के लोगों ने कहा कि दीनानाथ प्रधान लगातार उनके सभी काम करवा रहे हैं।
CM चन्नी और सिद्धू के साथ केजरीवाल पर रूबी ने निकाली भड़ास
https://youtu.be/i0-YAu98UbQ
लेटेस्ट हिन्दी न्यूज के लिए इसे क्लिक करें और हमारे Telegram ग्रुप को अभी ज्वाइन करें