डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिद्धू ने आज बड़ा फैसला लिया है। सिद्धू ने आज चंडीगढ़ में फैसला लेते हुए 4 सलाहकार नियुक्त किए हैं। सिद्धू के इस फैसले से पार्टी नेता हैरान हैं। क्योंकि पार्टी हाईकमान ने पहले से ही सिद्धू के साथ चार कार्यवाहक प्रधान नियुक्त किया है।
जानकारी के मुताबिक नवजोत सिद्धू ने आज मोहम्मद मुस्तफा, मालविंदर सिंह माली, डा. प्यारेलाल गर्ग और सांसद डा. अमर सिंह को सलाहकार नियुक्त किया है। जिससे कांग्रेस में हलचल मचई गई है।
आपको बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह इस समय दिल्ली में है। वे दिल्ली में कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात कर रहे हैं। आपको बता दें कि कैप्टन ने सोनिया गांधी के सामने सिद्धू की शिकायत भी की है।