डेली संवाद, शाहकोट
शाहकोट में पुलिस और पब्लिक के बीच हुई भिड़ंत की एक वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो में कुछ लोगों को धक्का देकर पुलिस मुलाजिम थाने से बाहर निकाल रहे हैं, उसके बाद पथराव शुरू हो गया। इस दौरान डा. अंबेडकर संघर्ष मोर्चा पंजाब के प्रधान त्रिलोक विन्ड ने कहा है कि पुलिस हम लोगों पर ज्यादती कर रही है।
त्रिलोक विन्ड ने डेली संवाद से बात करते हुए कहा कि शाहकोट में युवक को सरेराह पीटने व उसकी मौत होने के बाद पुलिस ने दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। जिससे रविवार देर शाम सैकड़ों की संख्या में लोगों ने थाने के बाहर धरना दिया। लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मारपीट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
दूसरी तरफ शाहकोट पुलिस का कहना है कि धरने के दौरान धरनास्थल पर बैठे प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और उन्होने थाने पर पथराव करना शुरू कर दिया। इस पथराव में शाहकोट थाने के एएसआई कश्मीर सिंह को चोट आई। घटना के बाद पुलिस ने पथराव कर रहे दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया और हल्का बल प्रयोग कर हालात पर काबू पाया।
यह है मामला
बीते वीरवार दोपहर आधा दर्जन युवकों ने शाहकोट के रहने वाले युवक रोहित पर रामगढि़या चौक के पास हमला किया था। इस दौरान हमलावरों ने रोहित पर धारदार हथियारों से कई वार किए थे। जालंधर के निजी अस्पताल में रेफर करने के बाद शनिवार को रोहित ने दम तोड़ दिया था। उसकी मौत के बाद इलाके के लोग गुस्से में थे। उनका कहना है कि पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। उसी कारण अपराधियों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं।
शाहकोट पुलिस थाने पर पथराव और मारपीट की VIDEO वायरल, देखें
https://www.youtube.com/watch?v=YSSVx_94ET8