डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल शनिवार को कोटकपूरा गोलीकांड की जांच कर रही नई एसआईटी के सामने पेश हुए। एसआईटी की टीम के अफसरों ने सुखबीर बादल से करीब चार घंटे तक पूछताछ की। एसआईटी ने तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से पूछताछ के अगले ही दिन बुधवार को तत्कालीन गृहमंत्री सुखबीर सिंह बादल को समन भेजा था। सुखबीर बादल चंडीगढ़ के सेक्टर-32 स्थित पंजाब पुलिस के मिनी हेडक्वार्टर में पेश हुए।
पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के निर्देश पर राज्य सरकार द्वारा गठित की गई नई एसआईटी यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि 2015 में हुई उक्त वारदात के समय शांतिपूर्ण धरना दे रहे निहत्थे सिखों पर पुलिस फायरिंग के आदेश किसने जारी किए थे? एसआईटी इस मामले में तत्कालीन पुलिस अधिकारियों जो फायरिंग के समय घटनास्थल पर तैनात थे, के अलावा तत्कालीन डीजीपी सुमेध सैनी से भी पूछताछ कर चुकी है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने एसआईटी के 80 से अधिक सवालों के जवाब दिए
इसी मामले में मंगलवार को पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल से एसआईटी ने ढाई घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने एसआईटी के 80 से अधिक सवालों के जवाब दिए। एसआईटी ने पूर्व मुख्यमंत्री को 16 जून को तलब किया था लेकिन उन्होंने खराब स्वास्थ्य के कारण एसआईटी के सामने पेश होने में असमर्थता जाहिर की थी।
इसके बाद उनसे मुलाकात के लिए 22 जून का दिन तय हुआ था। तय तारीख के दिन एसआईटी के सदस्य प्रकाश सिंह बादल से पूछताछ के लिए उनके सेक्टर चार स्थित आधिकारिक विधायक आवास पर पहुंचे। इससे पहले नई एसआईटी पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी, डीजीपी इकबालप्रीत सहोता और स्पेशल डीजीपी होमगार्ड रोहित चौधरी सिंह से पूछताछ कर चुकी है।