डेली संवाद, लखनऊ
यूपी में बीजेपी के एक और विधायक कोरोना के शिकार हो गए. नवाबगंज के एमएलए केसर सिंह गंगवार की मौत पर परिवार वाले अपनी ही बीजेपी सरकार पर आगबबूला हैं।
अपने पिता की मौत पर केसर सिहं गंगवार के बेटे विशाल गंगवार ने यूपी और केंद्र सरकार दोनों को आड़े हाथों लेते हुए फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा. विशाल गंगवार ने लिखा- क्या यही है यूपी सरकार अपने ही विधायक का नहीं करा पा रही इलाज।
मैने कई बार मुख्यमंत्री कार्यालय को फोन किया, मगर मजाल है जो फोन उठा लिया गया हो. धन्य है यूपी सरकार और धन्य हैं मोदीजी. एक विधायक का ये हाल है तो आम जनता कितनी बेहाल होगी ये समझना मुश्किल नहीं।